निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है टीम राजस्थान

5 विभागों के 51 एमओयू पर हस्ताक्षर

11 हजार 531 करोड़ का निवेश होगा, 26 हजार 678 को मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की उपस्थिति में शनिवार को होटल क्लाक्र्स आमेर में राज्य सरकार के पांच विभागों के 51 निवेश प्रस्तावों के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इन एमओयू से प्रदेश में 11 हजार 531 करोड़ रुपए का निवेश आएगा और 26 हजार 678 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

इस अवसर पर श्रीमती राजे ने कहा कि प्रदेश की समृद्धि के लिए निवेशकों का भरोसा जीतना आवश्यक है, जिसके लिए टीम राजस्थान कड़ी मेहनत कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में सकारात्मक माहौल बनने से परम्परागत औद्योगिक क्षेत्रों से बाहर ऐसे जिलों में भी निवेश आ रहा है, जो अब तक औद्योगिक प्रगति से अछूते थे। उन्होंने कहा कि रिसर्जेंट राजस्थान समिट के सफल आयोजन के बाद भी हम बिना रुके, बिना थके उसी रफ्तार से प्रदेश में निवेश के रास्ते समृद्धि लाने के सपने को साकार करने में लगे हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते दो वर्षाें में राज्य सरकार ने 12 हजार 493 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों को स्वीकृति दी है। रिसर्जेंट राजस्थान समिट के सफल आयोजन के बाद से अब तक 4 हजार 452 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों को स्वीकृति दी जा चुकी है।
श्रीमती राजे ने कहा कि राज्य सरकार राजस्थान विकास माॅडल के तीनों स्तम्भों-सामाजिक न्याय, सुशासन और रोजगार सृजन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज सबसे अधिक एमओयू पर्यटन और शहरी आवासन क्षेत्र में हस्ताक्षरित किए गए हैं। इन क्षेत्रों में शीघ्र ही और अधिक संख्या में निवेश प्रस्ताव हस्ताक्षरित होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बदलते समय के अनुरूप अपनी नीतियों में जरूरी बदलाव किए हैं। एमएसएमई पाॅलिसी, ई-गवर्नेंस, आईटी एण्ड आईटीईएस पाॅलिसी, कृषि प्रसंस्करण एवं कृषि विपणन प्रोत्साहन नीति सहित कई नई नीतियां निवेशकों से चर्चा और उनसे मिले फीडबैक को ध्यान में रखकर ही तैयार की गई है। निवेशकों के सुझावों के अनुरूप राजस्थान औद्योगिक प्रोत्साहन योजना (रिप्स-2014) में भी सुधार किए गए हैं।

राज्य सरकार के कृषि, उद्योग, पर्यटन, नगरीय विकास एवं आवासन तथा खनन विभाग की ओर से क्रमशः प्रमुख शासन सचिव कृषि श्रीमती नीलकमल दरबारी, उद्योग आयुक्त श्री अभय कुमार, प्रमुख शासन सचिव उद्योग श्रीमती वीनू गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव पर्यटन श्री शैलेन्द्र अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अशोक जैन, प्रमुख शासन सचिव खनन श्री दीपक उप्रेती ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

किस विभाग के कितने एमओयू   
5111531.2126678
विभागएमओयूनिवेश (करोड़ रुपये)संभावित रोजगार
कृषि5339.012182
उद्योग आयुक्त313152080
रीको710172706
पर्यटन201174.24610
नगरीय विकास1222866150
खनन454008950

इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी, पर्यटन राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर दीपा, खनन मंत्री श्री राजकुमार रिणवा, कृषि राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी, मुख्य सचिव श्री सीएस राजन सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, उद्यमी एवं गणमान्य जन उपस्थित थे।

जयपुर, 27 फरवरी 2016