तीन साल में राजस्थान लिखेगा विकास की नई इबारत
तीन साल में राजस्थान लिखेगा विकास की नई इबारत
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि राज्य सरकार ने बीते दो वर्ष में आर्थिक सुधारों एवं नीतिगत बदलाव के माध्यम से विकास के लिए उपयुक्त नींव तैयार की है। अब राजस्थान अगले तीन वर्ष में विकास की नई इबारत लिखेगा। प्रदेश की इस विकास यात्रा में रिसर्जेंट राजस्थान सम्मेलन मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार और उद्योग जगत समन्वय के साथ कार्य करेंगे।
श्रीमती राजे बुधवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को सम्बोधित कर रही थीं। निवेशकों को प्रदेश की तरक्की में भागीदार बनने के लिए आमंत्रित करते हुए उन्होंने कहा कि श्रम सुधारों एवं अन्य नीतिगत निर्णयों के कारण राजस्थान में सभी क्षेत्रों में विकास की अपार सम्भावनाएं बनी हैं।
मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों का आह्वान किया कि वे रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट के इस अवसर पर प्रदेश में निवेश के लिए तैयार उपयुक्त माहौल का फायदा उठाएं। यहां निवेश आएगा तो विकास की राह खुलेगी और प्रदेशवासियों के साथ-साथ उद्यमियों को भी इसका भरपूर लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि राजस्थान आने वाले दिनों में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो।
श्रीमती राजे ने कहा कि प्रदेश के विकास के सपने को मूर्त रूप देने के लिए राज्य सरकार कड़ी मेहनत करेगी और इसके लिए निवेशकों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि सीआईआई हमेशा प्रदेश के विकास में अहम भागीदार रहा है। इस सहयोग को आगे और बढ़ाने की जरूरत है।
राज्य सरकार की भामाशाह योजना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महिला सशक्तीकरण और वित्तीय समावेशन की अनूठी योजना है, जिसके साथ स्वास्थ्य बीमा को भी जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा योजना के माध्यम से राशन की दुकानों को छोटे माॅल्स में बदला गया है जिसका फायदा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को होगा। उन्होंने कहा कि यह योजना सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुदृढ़ करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
सीआईआई ने कहा, सीएम ने किए विकास के नए आयाम स्थापित
सीआईआई के अध्यक्ष श्री सुमित मजूमदार ने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में राजस्थान विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने रिसर्जेंट राजस्थान सम्मेलन के लिए श्रीमती राजे को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। बाॅश इण्डिया कम्पनी के अध्यक्ष डाॅ. स्टीफन बर्न ने कहा कि बीते दो वर्षों में राजस्थान में विकास का माहौल बना है।
बैठक में मुख्य सचिव श्री सीएस राजन ने निवेश के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि श्रम सुधारों को लागू करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि भामाशाह योजना के तहत 95 लाख परिवारों को इस योजना से जोड़ा गया है।
बैठक में प्रमुख शासन सचिव उद्योग श्रीमती वीनू गुप्ता सहित देशभर के उद्योगपति उपस्थित थे।
जयपुर, 18 नवम्बर 2015