जल्द साकार होगा राजस्थान के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन का सपना
लाइट हाउस प्रोजेक्ट लागू करने वाला एशिया का पहला शहर बना जयपुर
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोमवार को जयपुर विकास प्राधिकरण के परिसर में नेटवर्क ऑपरेशन केंद्र का उद्घाटन कर लाइट हाउस प्रोजेक्ट शुरू किया और जेएलएन मार्ग स्थित जेनपेक्ट बिल्डिंग में जेनपेक्ट तथा सिस्को की भागीदारी से स्थापित ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया। इसी के साथ लाइट हाउस प्रोजेक्ट लागू करने वाला जयपुर एशिया का पहला शहर बन गया।
ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया तथा स्मार्ट सिटी के सपने को पूरा करने में राजस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि तकनीक के क्षेत्र में विश्व की बड़ी कम्पनी सिस्को तथा जेनपेक्ट की भागीदारी से राजस्थान के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन का सपना जल्द ही साकार होगा। श्रीमती राजे ने कहा कि जेनपेक्ट तथा सिस्को की भागीदारी से स्थापित इस केंद्र में युवाओं को आईटी से संबंधित उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।
दिल्ली और बैंगलुरू को पीछे छोड़ देगा जयपुर
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस न केवल देश और प्रदेश बल्कि पूरे दक्षिण एशिया में नवाचारों तथा स्टार्टअप की स्थापना में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। आईटी क्षेत्र में ऐसे नवाचारों से जयपुर शीघ्र ही दिल्ली और बैंगलुरू जैसे शहरों को पीछे छोड़ देगा। उन्होंने कहा कि इससे बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे और राजस्थान डिजिटल प्रतिस्पर्धा में अग्रणी राज्य बन सकेगा। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे तेजी से बदलते विश्व परिदृश्य में निरन्तर उन्नत होती तकनीक के दौर में नया सीखते रहें और इन तकनीकों से लेस हों।
नवाचार और उद्यमिता हमारे डीएनए में
श्रीमती राजे ने कहा कि राजस्थान उद्यमशीलता तथा नवाचारों की धरती है। उद्यमिता यहां के लोगों के डीएनए में है। राजस्थान डिजिटल इकोनॉमी को अपनाने वाला देश का पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि स्टार्ट अप पॉलिसी के साथ ही जयपुर में आईटी इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित किया जा चुका है। अब राजस्थान के युवा ग्लोबल सिटीजन के रूप में दुनिया में अपना परचम लहराएंगे। उन्होंने कहा कि यह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस अधिक से अधिक स्टार्टअप्स को एक-दूसरे के नजदीक आने तथा नॉलेज शेयरिंग का प्लेटफॉर्म भी बनेगा।
लाइट हाउस जैसी योजनाएं तरक्की को देंगी गति
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिस्को जैसी नामी कम्पनी ने दक्षिण एशिया में अपने पहले लाइट हाउस सिटी प्रोजेक्ट के लिए जयपुर शहर को चुना है। यह इस बात को दर्शाता है कि कैसे राजस्थान में तकनीक के इस्तेमाल से लोगों की जिन्दगी में बदलाव आ रहा है। उन्होंने कहा कि लाइट हाउस सिटी जैसी उन्नत डिजिटल तकनीक पर आधारित परियोजनाएं जयपुर शहर की सामाजिक एवं आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देंगी। इन तकनीकों पर आधारित सुविधाओं का लाभ शहर के लोगों को भी मिलेगा। सिस्को एवं जेनपेक्ट की भागीदारी निश्चित ही जयपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में चल रहे प्रयासों को मजबूती प्रदान करेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसे ही सेंटर्स स्थापित होंगे।
सिस्को के कार्यकारी अध्यक्ष ने की मुख्यमंत्री के विजन की तारीफ
इस अवसर पर सिस्को के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन श्री जॉन चैम्बर्स ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के विजन की सराहना करते हुए कहा कि वे एक साहसी और दूरदर्शी लीडर हैं। उनके डिजिटल राजस्थान के सपने को हकीकत में बदलने के लिए सिस्को पूरी तरह से सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट सपने के साथ-साथ एक ऐसा बदलाव है, जो राजस्थान में विकास और रोजगार के अवसर बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि श्रीमती राजे के नेतृत्व में प्रदेश दुनिया में हो रहे बदलाव के साथ-साथ आगे बढ़ रहा है, जो एक अच्छा संकेत है।
जेनपेक्ट एलएलसी के सीईओ श्री टाइगर त्यागराजन ने भी समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जेनपेक्ट ने राजस्थान के युवाओं में विश्व स्तर की प्रतिभा पाई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में आधारभूत एवं सेवा क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि जेनपेक्ट जयपुर में शीघ्र ही अपना दूसरा केंद्र शुरू करेगा।
समारोह में मुख्यमंत्री ने जेडीए द्वारा आयोजित सिटीजन सेंट्रिक एप प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को भी पुरस्कृत किया। इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी, अतिरिक्त मुख्य सचिव नगरीय विकास श्री मुकेश शर्मा, जेडीए आयुक्त श्री वैभव गालरिया, जल संसाधन सचिव श्री शिखर अग्रवाल, सिस्को इंडिया एवं सार्क के प्रेसिडेंट श्री दिनेश मलकानी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
जयपुर, 9 जनवरी 2017