बूंदी जिले के नैनवा रोड़ निवासी दिहाड़ी मजदूर रामरतन
बूंदी जिले के नैनवा रोड़ निवासी दिहाड़ी मजदूर रामरतन का एक सड़क दुर्घटना में हाथ क्या टूटाए उसके परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। असहनीय दर्द का उपचार ऑपरेशन था और ऑपरेशन का खर्चा करना तो दूर परिवार का पेट पालना भी रामरतन के लिए भारी पड़ रहा था। संकट की इस घड़ी में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना रामरतन के लिए वरदान सिद्ध हुई। इस योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चयनित रामरतन का बूंदी के सामान्य चिकित्सालय में ऑपरेशन हुआ। इस ऑपरेशन में रामरतन को कोई खर्चा नहीं करना पड़ा और कैशलेस तरीके से उसके सफल ऑपरेशन के बाद अब वह स्वास्थ्य लाभ कर रहा है।
इसी प्रकार बूंदी जिले के ही गुडानाथावतान निवासी एक खेतिहर मजदूर के रूप में कार्यरत 60 वर्षीय सत्यनारायण के ट्रेक्टर का डाला गिर जाने से हाथ टूट गया और उसका स्वास्थ्य उसकी आजीविका संकट में पड़ गयी। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से सत्यानारायण का भी कैशलेस उपचार हुआ। सफल ऑपरेशन द्वारा हाथ में राड भी डालने के बाद अब अस्पताल में भर्ती सत्यनारायण स्वास्थ्य लाभ ले रहा है ।
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना रामरतन और सत्यनारायण जैसे अनेक जरूरतमंदो के लिए एक उपहार सिद्ध हो रही है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अथवा राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत चयनित प्रदेश के लगभग 67 प्रतिशत परिवारों को इस योजना से कैशलेस इन्डोर उपचार मिल रहा है। इन परिवारों को योजना के तहत सामान्य बीमारियों के लिए 30 हजार व गंभीर बीमारियों के लिए 3 लाख रुपये का निःशुल्क बीमा कवर उपलब्ध करवाया जा रहा है।
राज्य स्वास्थ्य बीमा एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री नवीन जैन ने बताया कि इस भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब तक 1 लाख 50 हजार 587 व्यक्तियों का राजकीय एवं अधिस्वीकृत निजी चिकित्सा संस्थानों में कैशलेस इन्डोर उपचार किया जा चुका है। योजना के तहत प्रदेश के 432 सरकारी एवं 498 निजी चिकित्सा संस्थानों को अधिकृत कर उनमें कैशलेस इन्डोर उपचार किया जा रहा है। अब तक एक लाख 58 हजार 302 क्लेम बुक किये जा चुके हैं।
मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएं