प्रदेश की अन्नपूर्णा भण्डार योजना की पूरे देश में सर्वाधिक चर्चा, देश में अपनी तरह के 5000 अन्न्पूर्णा भण्डार
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की पहल पर पूरे देश में मात्र राजस्थान में नवाचार के रूप में सार्वजनिक एवं निजी सहभागिता के अर्न्तगत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के आधुनिकीकरण की अनूठी अन्नपूर्णा भण्डार योजना लागू की हैं। योजनान्तर्गत 5000 उचित मूल्य दुकानों पर ‘‘अन्न्पूर्णा भण्डार’’ सफलतापूर्वक संचालित हो रहें हैं। इस अभिनव योजना की ख्याति के चर्चे पूरे देश में है। हरियाणा, मध्यप्रदेश, छतीसगढ, दिल्ली, सहित कई राज्यों ने इस ऐतिहासिक योजना की तारीफ की है और उनके यहां लागू करने के लिए रूची दर्शाई है।
प्रमुख शासन सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि यह देश में अपनी तरह की पहली योजना है जिसमें निजी सहभागिता से राशन की दुकानों का नया कायाकल्प हुआ है। योजनान्तर्गत 5000 अन्नपूर्णा भण्डार खोलकर विभाग ने प्रथम चरण में आवंटित लक्ष्य हासिल कर लिए हैं।