वास्तविक रूप से धरातल पर निवेश के लिए हो प्रयास
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि हमें रिसर्जेंट राजस्थान में अधिक से अधिक निवेश के लिये प्रयास करने हैं। सम्मेलन के दौरान ऐसे ठोस प्रस्ताव आयें, जिनमें निवेश वास्तविक रूप से धरातल पर उतरे और इसका प्रदेश को लाभ मिले। उन्होंने कहा कि हमें किसी भी राज्य से प्रतिस्पद्र्धा नहीं करनी है। हमारी प्रतिस्पद्र्धा 8 साल पूर्व प्रदेश में आयोजित किये गये रिसर्जेंट राजस्थान सम्मेलन से ही है।
श्रीमती राजे सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आगामी 19 एवं 20 नवम्बर को आयोजित होने वाले रिसर्जेंट राजस्थान सम्मेलन की तैयारियों के लिये आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रही थी। बैठक में निवेश के लिए 15 विभागों के प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स पर विस्तृत चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग निवेश के लिये ऐसे व्यावहारिक प्रपोजल तैयार करें जो जनता व राज्य के हित में होने के साथ-साथ निवेशकर्ताओं को भी आकर्षित कर सकें ताकि वास्तविक रूप से निवेश हो सके। उन्होंने रिसर्जेंट राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा निवेशकों को आकर्षित करने के लिये केन्द्रीय मंत्रियों के साथ समन्वय स्थापित कर उनके माध्यम से भी प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश लाने पर बल दिया।
श्रीमती राजे ने निवेश को आकर्षित करने के लिये बनाई जा रही नई नीतियों एवं पहले से चल रही नीतियों में सम्भावित परिवर्तन शीघ्र करने के साथ प्रक्रियाओं में सरलीकरण के निर्देश दिये। उन्होंने रिसर्जेंट राजस्थान के लिये की जा रही सभी तैयारियां जुलाई माह के अन्त तक पूर्ण करने के भी निर्देश दिये ताकि रिसर्जेंट राजस्थान को यादगार बनाने के लिये अगस्त से अक्टूबर के बीच सभी व्यवस्थाओं एवं तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा सके।
मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को निर्देश दिये कि वे केन्द्र में उनसे संबंधित विभागों के मंत्रियों के साथ बैठकें कर उनके माध्यम से भी प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश लाने का प्रयास करें।
रिसर्जेंट राजस्थान के लिये अप्रेल माह से प्रस्तावित 11 अंतर्राष्ट्रीय एवं 9 राष्ट्रीय रोड-शो आयोजन पर बैठक में विस्तृत विचार विमर्श किया गया। जापान एवं जर्मनी में अप्रेल माह में ही रोड-शो होगा। इसके अतिरिक्त अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यू.के., दक्षिण कोरिया, यूएसए, मलेशिया, ब्राजील, यूएई, इजरायल, चीन एवं नीदरलैण्ड में तथा देश में पुणे, कोलकाता, चेन्नई, लुधियाना, हैदराबाद, दिल्ली-गुड़गांव, बैंगलूरू, मुम्बई एवं इंदौर में रोड-शो होंगे, जिनमें प्रदेश के मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।
मुख्य सचिव श्री सी.एस.राजन ने रिसर्जेंट राजस्थान सम्मेलन के लिये अब तक हुई तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि जिन देशों में रोड-शो होने वाले हैं वहां के दूतावासों एवं हाई कमिश्नर से बातचीत हो चुकी है। शीघ्र ही रोड-शो का कार्यक्रम तय हो जायेगा। उन्होंने विभागों की वर्तमान नीतियों में परिवर्तन तथा नई नीतियों के लिये तैयार हो रहे ड्राफ्ट की प्रगति के बारे में बताया।
प्रमुख शासन सचिव उद्योग श्रीमती वीनू गुप्ता ने प्रस्तावित रोड-शो एवं सम्मेलन की अन्य तैयारियों के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया।
बैठक में शहरी विकास, स्वायत्त शासन, ऊर्जा, श्रम एवं रोजगार, पर्यटन, सार्वजनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, उद्योग, कृषि, खान, उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं प्रमुख शासन सचिव एवं सचिवों ने रिसर्जेंट राजस्थान में प्रस्तावित निवेश प्रस्तावों के लिये विभाग का प्रस्तुतीकरण दिया।
बैठक में उद्योग मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, उच्च षिक्षा मंत्री श्री कालीचरण सराफ, चिकित्सा मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड, नगरीय विकास मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत, सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री युनूस खान, जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेष्वरी, कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी, पर्यटन राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर दीपा, पर्यावरण एवं खान राज्यमंत्री श्री राजकुमार रिणवा, राजस्व राज्यमंत्री श्री अमराराम, ऊर्जा राज्यमंत्री श्री पुष्पेन्द्र सिंह तथा श्रम एवं नियोजन राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी उपस्थित थे।
जयपुर, 30 मार्च 2015