प्रधानमंत्री ने पराक्रम पर्व का उद्घाटन किया, अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी का किया अवलोकन
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार की प्रातः जोधपुर में सेना की कोणार्क कोर की ओर से मनाए जा रहे पराक्रम पर्व का कोणार्क स्टेडियम में शुभारंभ किया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, रक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष भामरे और केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण राज्य मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत भी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री श्री मोदी प्रातः 9 बजे दिल्ली से वायुयान द्वारा जोधपुर एयरपोर्ट स्टेशन पहुँचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने अगुवानी की। सांसद व केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने बुके प्रदान कर स्वागत किया।
कोणार्क वार मेमोरियल पर शहीदों को नमन कियाः-
प्रधानमंत्री कोणार्क वार मैमोरियल पहुंचे तथा 1965, 1971 व बाद के अन्य यु़द्धों में हुए शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित किया व दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने भी कोणार्क वार ममोरियल जाकर शहीदों को नमन किया व पुष्प चक्र्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री इसके बाद सीधे कोणार्क स्टेडियम पहुचे। सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी सालगिरह के उपलब्ध में आयोजित पराक्रम पर्व का उन्होंने शुभारंभ किया। यहां उन्होंने पराक्रम पर्व पर भारतीय सेना के वीरों को शत् शत् नमन संदेश पर हस्ताक्षर भी किए।
प्रधानमंत्री ने बख्तरबंद दस्तों व अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी का किया अवलोकनः-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोणार्क स्टेडियम में खुली जिप्सीयों में खड़े होकर स्टेडियम के चारों ओर लगी सेना के बख्तरबंद दस्तों व अत्यधिक हथियारों व उपकरणों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिप्सी में खड़े होकर एक राउंड लगाया व सेना व सैनिक अधिकारियों व उपस्थितजनों का हाथ हिलाकर अभिवादन भी स्वीकार कर रहे थे। इसके बाद दूसरी जिप्सी में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण व तीसरी जिप्सी में बैठकर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। एनसीसी कैडेटस, एनसीसी आर्म्ड व एयरविंग छात्राओं ने करतल ध्वनि से प्रधानमंत्री के अभिवादन को सम्मान भी प्रदान किया।
सैकड़ों लोग प्रदर्शनी से हुए रूबरूः-
समारोह में शरीक लोगो ने सैन्य शस्त्र प्रदर्शनी में प्रदर्शित प्रत्येक हथियार, उपकरण का नजदीक जाकर अवलोकन किया। उनके बारे में जानकारी ली। उन्हें छूकर रोमांचित हुए व फोटो भी खिचवाए व शैल्फी भी ली। कोणार्क स्टेडियम के चहुं ओर लगी बख्तरबंद दस्तो, अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी में रॉकेट लांचर पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लांच सिस्टम, अर्जुन टैंक, स्ट्राइक व्हीकल, रूद्रा एयरक्राफ्ट, ट्रेटा माउंटेड एंटी एयरक्राफ्ट गन, 30 एम एम ऑटोमैटिक ग्रिड लॉचर, 81 एमएम मोर्टर, 40 एमएम मल्टी शॉट ग्रेण्ड लांचर, एंटी टैंक गिरीड मिसाइ्र्रल, 17 एमओबी लोंग टेंच, टीसीआर रिपोर्टर, सीवीआर मिसाईल, किंग ऑफ बैटल टी. 90 भीष्म टैंक, टी-72 अजय, एएम50 ब्रिज ऑटोमोबाइल, बैटल फील्ड सर्विस लैन्स राडार, नोबोल टेलिस्कोप 30 एमटीआर रेडियो मोबाइल सिस्टम एवं तरह-तरह की मिसाइलों व सैन्य शस्त्रों उपकरणों की शानदार प्रदर्शनी लगाई गई है। यह प्रदर्शनी 29 सितंबर को प्रातः 9 से 12 एवं शाम 4 से 7 बजे तक तथा 30 सितंबर को प्रातः 9 से 12 बजे तक आम दर्शकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
प्रशासनिक अधिकारी भी पूरे मुस्तैदः-
प्रधानमंत्री विजिट व्यवस्थाओ में संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता, जिला कलेक्टर डॉ. रविकुमार सुरपुर, पुलिस आयुक्त आलोक वशिष्ठ, उपायुक्त पुलिस पूर्व डॉ. अमनदीन सिंह कपूर, उपायुक्त पश्चिम पुलिस मौनिका सैन, उपायुक्त गगनदीप सिंगला व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजन दुष्यन्त बेहतर व्यवस्थाए संभाले हुए थे। इस अवसर पर समारोह स्थल पर सैन्य अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी पूर्व सैनिक अधिकारी, पूर्व सैनिक, एनसीसी कैडट्स, एयरविंग छात्राएं स्कूली छात्र व सैन्य परिवारजन उपस्थित हुए।
जोधपुर, 28 सितंबर 2018