डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के साथ भाजपा में शामिल हुए कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से मिले
सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के साथ भाजपा में शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने बुधवार को 8, सिविल लाइन्स पर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से मुलाकात की और आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ भाजपा को विजयी बनाने का संकल्प लिया।
मुख्यमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि वे जी-जान से पार्टी को आगे बढ़ाने में जुट जाएंगे तो निश्चित तौर पर हम साथ मिलकर एक बार फिर प्रदेश में सरकार बनाने में कामयाब होंगे।
सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से आगामी सुराज गौरव यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री यूनुस खान, जलसंसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप, विधायक श्रीमती गोलमा देवी, श्रीमती गीता वर्मा सहित प्रदेशभर से आए प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जयपुर, 25 जुलाई 2018