विशेष सामग्री -समलेटी में आई.टी.केन्द्र के पास तालाब खुदाई एवं सुरक्षा दीवार का निर्माण

विशेष सामग्री समलेटी में आईण्टीण्केन्द्र के पास तालाब खुदाई एवं सुरक्षा दीवार का निर्माण जयपुरए 20 मईए 2016 दौसा जिले की महुआ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत समलेटी में पूर्व में बरसात के पानी को इकट्ठा कर उपयोग करने के लिए कोई ढांचा ;एनिकटद्ध नहीं थाए जिसके कारण बारिश के दौरान आने वाला पानी व्यर्थ ही बह कर चला जाता था। जिससे पर्याप्त मात्रा में आस.पास के क्षेत्र का जल स्तर नहीं बढ़ पाता था। वर्ष 2015.16 में राज्य सरकार के मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत समलेटी में आईण्टीण्केन्द्र के पास तालाब खुदाई एवं सुरक्षा दीवार के निर्माण कार्य के लिए 9 लाख 83 हजार रुपये स्वीकृत कर इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।

वर्तमान में इस कार्य पर तकरीबन 6ण्25 लाख रुपये व्यय हो चुके है। इसका कैचमेन्ट एरिया पर्याप्त होने के कारण बारिश के दिनों में आने वाले पानी से ग्राम पंचायत समलेटी के साथ आस.पास के गांवाें व ढ़ाणियों का भू.जल स्तर बढ़ेगा। साथ ही गांव के पशु.पक्षियों को पीने का पानी मुहैया हो सकेगा । इस कार्य के कराये जाने से ग्रामीणों को घर बैठे रोजगार उपलब्ध हो रहा है वहीं गांव की जनता बहुत राहत महसूस कर रही है।

mjsa-story08-pic01

Back to main page