विशेष सामग्री-सुकूनदायी साबित हो रहे हैं पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर
ग्रामीणों के बहुविध कल्याण और ग्राम्य समस्याओं के उन्मूलन के मकसद से मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की मंशा के अनुरूप संचालित पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर जनजाति क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं। जनजाति बहुल बांसवाड़ा जिले में गत शुक्रवार से प्रारंभ हुए इस अभिनव कार्यक्रम के अनुरूप 21 ग्राम पंचायतों में महिलाओं की अहम् भागीदारी ने महिला सशक्तिकरण की झलक दिखायी। बांसवाड़ा जिले की ग्राम पंचायत उमराई व आमजा में आयोजित शिविरों का जिले के प्रभारी मंत्री श्री अर्जुलाल गर्ग ने अवलोकन किया और महिला प्रधानों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना व भामाशाह कार्ड देकर लाभान्वित किया। उज्ज्वला योजना से मिला महिलाओं को सम्मान शिविर में जब प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को बारी-बारी से गैस कनेक्शन किट देकर लाभान्वित किया जा रहा था तो महिलाएं एक स्वर में कह उठी – आज सरकार ने हमारी सुन ली है। हम माता-बहनों के लिए घर-गृहस्थी की बड़ी समस्या का घर बैठे समाधान कर दिया है। यह हमारे लिए जिन्दगी का सबसे बड़ा सुकून है जिसका लाभ रोजाना प्राप्त होगा।
इन ग्राम्य महिलाओं ने अपने मन की बात खुलकर कही और बताया – बरसात के दिनो में चूल्हा जलाने में होने वाली परेशानी, लकड़ी नहीं मिलने आदि के के कारण खाना बनाने में आने वाली तमाम समस्याओं का खात्मा ही हो गया है। गीली लकड़ियों से होने वाले धूएं से भी मुक्ति मिली है। उमराई शिविर में ग्राम्य महिलाओं संगीता, कमला, कान्ता, दुर्गा, परमला और आमजा के शिविर में मौजूद लक्ष्मी, धुली, नीमा, कमला मोती, लक्ष्मी सहित अन्य ग्रामीण महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से लाभान्वित किया गया। सभी महिलाओं ने खुशी का इजहार किया और इसके लिए सरकार को जी भर कर धन्यवाद दिया। भामाशाह कार्ड पाकर हुई आत्मनिर्भर शिविर में जब भामाशाह कार्ड पाने वाली महिलाओं के चेहरों पर भी प्रसन्नता साफ-साफ झलक रही थी। ग्राम्य महिलाओं ने नारी सम्मान के संदेशों से भरी इस योजना को घर-परिवार और समाज के लिए सुकूनदायी बताया और कहा – जहां नारी का सम्मान, वहां लक्ष्मी का वास है। भामाशाह कार्ड पाकर प्रफुल्लित ग्रामीण महिलाएं सविता रमिला एक-दूसरे से कहने लगी कि अब हमें अपने पैसो के लिए इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा, इस कार्ड के माध्यम से खुद ही योजना का पूरा-पूरा लाभ ले सकेंगे।
जयपुर, 17 अक्टूबर 2016
Click for main page