सड़कों के विकास पर खर्च होंगे 23 करोड़ रूपये
मुख्यमंत्री ने बागीदौरा को दी कई सौगातें
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बांसवाड़ा दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ जनसंवाद के बाद क्षेत्र को 23 करोड़ रूपये के सड़क विकास कार्यों सहित कई सौगातें दी। श्रीमती राजे ने आमजन की मांगों पर विचार करते हुए त्वरित निर्णय लिए और ये घोषणाएं की –
- सड़क सुधार के लिए 23 करोड़ रूपये की लागत से कार्य होंगे।
- मानगढ़ धाम में पेयजल, विद्युत व्यवस्था एवं अन्य विकास कार्य दो माह में पूरे किए जाएंगे।
- छींछ गांव में ब्रह्मा मंदिर के पास स्थित छींछ सरोवर के विकास पर 1 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
- बाड़ोदिया तालाब में गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए 50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
- गांगड़ तलाई से दाहोद तक रोडवेज बस चलाई जाएगी।
बांसवाड़ा/जयपुर, 30 मई 2018