मुख्यमंत्री के निर्देश पर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक निलम्बित
राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर सवाई माधोपुर में कार्यवाहक संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग के पद पर कार्यरत डॉ. भगवान लाल गुप्ता को निलम्बित कर दिया है। आदेश के अनुसार निलम्बन काल में उनका मुख्यालय अतिरिक्त निदेशक (क्षेत्र), पशुपालन विभाग भरतपुर के कार्यालय में रहेगा।
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कार्य में लापरवाही बरतने पर गंगापुरसिटी में बामनवास विधानसभा क्षेत्र के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान गुरूवार को डॉ. गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद उप सचिव, पशुपालन विभाग ने तुरन्त प्रभाव से डॉ. गुप्ता के निलम्बन के आदेश जारी कर दिए।
जयपुर/गंगापुरसिटी, 7 जून 2018