‘ग्राम 2016‘ में होने वाले सेमिनार एवं कांफ्रेंस में सम्बोधित करेंगे अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कृषि विशेषज्ञ
जयपुर के सीतापुरा में स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में 9 से 11 नवंबर को होने वाले तीन दिवसीय ’ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट 2016’ (ग्राम 2016) के दौरान होने वाले सेमिनार एवं कांफ्रेंस में प्रमुख वक्ताओं के रूप में अनेक प्रख्यात राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कृषि विशेषज्ञों की भागीदारी देखनें को मिलेगी।
इस विशाल आयोजन में होने वाले सेमिनार में ‘सस्टेनेबल एग्रीकल्चरः टूवर्ड्स एन एवरग्रीन रिवॉल्यूशन‘, ‘इनोवेटिव एग्रीकल्चरः लीवरेजिंग द टेक्नोलॉजी फ्रंटियर्स‘, ‘वाटर यूज एफिशिएंसी इन एग्रीकल्चरः रोल ऑफ प्लास्टिकल्चर‘, ‘वैल्यू एडिशन एंड मार्केटिंग सॉल्यूशंस फॉर न्यू एज एग्रीकल्चर‘, ‘डेयरी एंड सस्टेनेबल लाइवलीहुड थ्रू एनिमल हस्बेंड्री‘, ‘अपॉर्च्युनिटीज फॉर एग्री टूरिज्म इन राजस्थान‘, ‘एग्री इनोवेशंस एट ग्रासरूट लेवल‘, आदि प्रमुख आकर्षणों में से एक होंगी।
बुधवार, 9 नवम्बर को होने वाले ‘सस्टेनेबल एग्रीकल्चरः टूवर्ड्स एन एवरग्रीन रिवॉल्यूशन‘ सत्र में श्री मार्टिन वान नीयूवकूप्स, प्रेक्टिस मैनेजर, दक्षिण एशिया, विश्व बैंक, संयुक्त राज्य अमेरिका ‘सस्टेनेवल सॉलयूशंस फॉर फ्यूचर फार्मिंग‘ विषय पर सम्बोधित करेंगे। इसके पश्च्यात् होने वाले सत्र ‘इनोवेटिव एग्रीकल्चरः लीवरेजिंग द टेक्नोलॉजी फ्रंटियर्स‘ में डॉ. व्लादिमीर मिक्लिक, प्रिंसिपल रिसर्च फेलो, इंस्टीट्यूट ऑफ फील्ड एंड वेजिटेबल्स क्रॉप्स, सर्बिया, ‘सीड टेक्नोलॉजी‘ विषय पर गहन जानकारी साझा करेंगे। इसी सत्र में डॉ. अर्जो रोथुइस, मैनेजर इंटरनेशनल, कॉओपरेशन एशिया, वागेनिंगेन यूनिवर्सिटी, नीदरलैंड जलवायु परिवर्तन के मुद्दों एवं ‘कृषि में समाधान‘ विषय पर सम्बोधित करेंगे। इसी प्रकार से डॉ. रिचर्ड ग्रीन, प्रमुख, इंजीनियरिंग रिसर्च, नेशनल सेंटर फॉर प्रिसिजन फार्मिंग, हार्पर एडम्स यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड किंगडम ‘कृषि में रोबोटिक्स के उपयोग‘ और श्री युवाल चेन, अंतर्राष्ट्रीय जैतून विशेषज्ञ, एरिडलैंड क्रॉप लिमिटेड, इसराइल जैतून की खेती से संबंधित तकनीकों पर जानकारी देंगे।
गुरूवार, 10 नवम्बर को ‘डेयरी एंड सस्टेनेबल लाइवलीहुड थ्रू एनिमल हस्बेंड्री‘ सत्र में श्रीमती एन. बीयचम, डायरेक्टर, प्राइमरी इंडस्ट्रीज, एनिमल एंड लेबोरेटरी साइंस, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगी।
इसी प्रकार से शुक्रवार, 11 नवम्बर को होने वाले ‘एग्री इनोवेशंस एट ग्रासरूट लेवल‘ सत्र के दौरान प्रसिद्ध भारतीय वक्ता अपने ज्ञान साझा करेंगे। इस सत्र में राजस्थान आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलपति, डॉ. आर. एस. शर्मल; नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च मैनेजमेंट (एनएएआरएम) के प्रोफेसर एवं प्रिंसिपल साइंटिस्ट, डॉ. एस. सेंथिल विनायगम; श्री कैलाश चंद और श्री ओमप्रकाश पाटीदार सम्बोधित करेंगे।
‘ग्राम‘ के दौरान आयोजित की जाने वाली सेमीनारों में इंफोसिस के चेयर प्रोफेसर, डॉ अशोक गुलाटी; टाटा स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट ग्रुप के सीनियर प्रेक्टिस हैड, श्री मनीष पांचाल; इरिगेशन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के निदेशक, श्री अरिजित सेनगुप्ता; नाबार्ड की चीफ जनरल मैनेजर, सुश्री सरिता अरोड़ा; आईसीआरआईईआर के विजिटिंग सीनियर फैलो, डॉ. सिराज हुसैन; राबो बैंक के प्रबंध निदेशक, श्री राजेश श्रीवास्तव; नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल साइंटिस्ट एवं डेयरी इंजीनियरिंग के हैड, डॉ. ए. के. सिंह एवं अन्य भाग लेंगे।
उल्लेखनिय है कि ‘ग्राम 2016‘ का आयोजन राजस्थान सरकार एवं फैडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
‘ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट 2016‘ (ग्राम) के बारे मेंः
‘ग्राम‘ एक अंतरराष्ट्रीय इवेंट है जो जयपुर के सीतापुरा में स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में 9 से 11 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन राजस्थान सरकार एवं फैडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इस इवेंट में लगभग 50,000 किसानों के भाग लेने की संभावना है। ‘ग्राम‘ के आयोजन का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में त्वरित और सतत विकास के माध्यम से किसानों का आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित करना तथा वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करना है। इसके अतिरिक्त इस वैश्विक आयोजन में राजस्थान के कृषि जलवायु के अनुरूप विश्व भर की सर्वोत्तम प्रथाओं और प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया जायेगा।
जयपुर, 6 नवंबर 2016