राजस्थान में निवेश करना होगा आसान, क्योटो व्यापार जगत के नेताओं के साथ की बैठक

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि राज्य सरकार निवेशकों को अनुकूल माहौल देने और निवेश को आसान बनाने के लिए विशेष व्यवस्थाएं करेंगी, ताकि उद्यमियों के विभिन्न मुद्दों का त्वरित समाधान किया जा सके। यह बात उन्होंने राजस्थान सरकार व जापान एक्सटर्नल ट्रेड आॅर्गेनाइजेशन (जेट्रो) के क्योटो में आयोजित बिजनेस सेमिनार में कही। उन्होंने जापानी निवेशकों को आगामी नवम्बर माह को आयोजित होने वाले रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री ने जापानी कम्पनियों के 150 से अधिक शीर्ष अधिकारियों और क्योटो चैम्बर आॅफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में निवेश प्रक्रिया से जुड़े उनके मुद्दों को हल करने के लिए राज्य सरकार के अधिकारी सतत् उपलब्ध रहेंगे। श्रीमती राजे ने उद्यमियों को नीमराना स्थित जापानी जोन में दी जा रही बुनियादी सुविधाओं एवं इन्सेंटिव और गिलोठ में घोषित दूसरे नवीन जापानी जोन के बारे में जानकारी दी।

सेमिनार के दौरान हिताची केमिकल्स और निडेक कम्पनियों के अधिकारियों ने राजस्थान को निवेश के लिए उपयुक्त स्थान बताते हुए राज्य में श्रम क्षेत्र में हाल ही किये गये सुधारों व राज्य सरकार की औद्योगिक निवेश नीति की सराहना की। ये कम्पनियां नीमराना में काम कर रही हैं।

cm-japanvisit-osaka-06

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट में संभावित निवेषकों को राज्य द्वारा दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा करने का अवसर मिलेगा और कंपनियों को व्यापार एवं निवेश को बढ़ाने का अवसर मिलेगा।

इस दौरान राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डवलमेंट एंड इन्वेस्टमेंट काॅरपोरेषन (रीको) की प्रबंध निदेशक श्रीमती वीनू गुप्ता ने समिट के सम्बन्ध में एक प्रेजेंटेषन दिया और लघु फिल्म दिखाई।

श्रीमती राजे ने क्योसेरा काॅरपोरेषन के मुख्यालय का भी दौरा किया और वहां के अधिकारियों के साथ सेरेमिक्स, ज्वेल, सौर पैनल निर्माण, इंडस्ट्रीयल सेरेमिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में निवेश पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कम्पनी के म्यूजियम का भी दौरा किया।

मुख्यमंत्री और उनकी टीम ने निडेक के चेयरमेन श्री षिगेनोबु नागामोरी, निडेक इंडिया के प्रेसीडेंट श्री कात्सुहिको तकानो एवं अधिकारियों के साथ भी बैठक की। उन्होंने निडेक की नीमराना में भावी विस्तार योजना पर चर्चा की। निडेक दुनिया में मोटर निर्माण की सबसे बड़ी कम्पनी है। इस अवसर पर श्री नागामोरी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ नई दिल्ली में हुई मुलाकात का उल्लेख भी किया।

रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरषिप समिट

मुख्यमंत्री के सबको साथ लेकर चलने वाले विकासोन्मुखी विजन को साकार करने की कड़ी में 19-20 नवम्बर, 2015 को जयपुर में रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरषिप समिट का आयोजन किया जा रहा है। समिट में दुनियाभर के प्रमुख निवेशक, नीति निर्माता, राजनेता, अधिकारी एवं व्यापार जगत के लीडर्स हिस्सा लेंगे।

क्योटो, 11 अप्रैल 2015

Click here for main page of Japan Visit