गडबोर चारभुजा एवं घोटिया-आंबाजी मंदिर के विकास कार्यों में अनियमितता पर 6 अभियंता निलंबित
राज्य सरकार ने दो अलग-अलग आदेश जारी कर एक अधीक्षण, तीन अधिशाषी, एक सहायक एवं एक कनिष्ठ अभियंता को निलंबित किया है।
उल्लेखनीय है कि राजसमन्द जिले के गडबोर चारभुजा मंदिर तथा बांसवाड़ा जिले में घोटिया-आंबाजी मंदिर के विभिन्न विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इन शिकायतों पर जांच विचाराधीन होने के कारण राज्य सरकार ने इन कार्यों के क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के लिए उत्तरदायी इन अभियंताओं को निलंबित किया है।
गडबोर चारभुजा मंदिर के विकास कार्यों में अनियमितता के लिए आरएसआरडीसी यूनिट उदयपुर के अधिशाषी अभियंता श्री आरसी बलाई और कनिष्ठ अभियंता श्री विशाल कुमार को तथा घोटिया-आंबाजी मंदिर के विकास कार्यों में अनियमितता के लिए आरएसआरडीसी अजमेर के उप महाप्रबंधक (अधीक्षण अभियंता) श्री बीएल बैरवा, आरएसआरडीसी यूनिट बांसवाड़ा के अधिशाषी अभियंता श्री आरसी जैन, अधिशाषी अभियंता श्री इंदरमल सोमानी तथा सहायक अभियंता श्री अम्बालाल राठौड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलम्बन काल में इन सभी अभियंताओं का मुख्यालय मुख्य अभियंता कार्यालय, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जयपुर रहेगा।
जयपुर, 1 जून 2018