टीम राजस्थान की अथक मेहनत से प्रदेश में औद्योगिक निवेश का बेहतर माहौल
विश्वकर्मा जयंती और राजस्थान एमएसएमई दिवस पर शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने विश्वकर्मा जयंती और राजस्थान एमएसएमई दिवस (17 सितम्बर) पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती का पर्व हमें कामगारों के प्रति सम्मान व्यक्त करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि मानव सभ्यता के विकास में कामगारों का महत्वपूर्ण योगदान है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिवस के महत्व को स्थापित करने के लिए सरकार ने इस दिन को प्रदेश में राजस्थान एमएसएमई दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया। प्रदेश के एमएसएमई उद्यमियों ने न सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनिया में नाम कमाया है। इन उद्योगों के महत्व को देखते हुए राज्य सरकार ने इनके लिए अलग से नीति बनाई है। उन्होंने कहा कि टीम राजस्थान की अथक मेहनत के कारण प्रदेश में औद्योगिक निवेश का बेहतर माहौल बना है।
श्रीमती राजे ने इस अवसर पर प्रदेश के सभी शिल्पकारों, दस्तकारों, उद्यमियों व आम लोगों का आव्हान किया है कि वे राज्य के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प लें।
जयपुर, 16 सितम्बर 2018