मुख्यमंत्री रविवार को नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगी
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे रविवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की चौथी बैठक में भाग लेंगी।
बैठक में केंद्रीय मंत्रियों के अलावा राज्यों के मुख्यमंत्री, नीति आयोग और भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारीगण भाग लेंगे। राज्य के मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता भी बैठक में शामिल होंगे।
जयपुर, 16 जून 2018