मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को अजमेर पहुंचकर यहां 6 अक्टूबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। श्रीमती राजे जयपुर रोड स्थित प्रस्तावित सभा स्थल कायड़ विश्राम स्थली पहुंची और स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा से सम्बंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित की जाएं।
श्रीमती राजे ने पुष्कर में 24 करोड़ रूपये की लागत से निर्माणाधीन ब्रह्मा मन्दिर एन्ट्री प्लाजा के कार्य का भी हैलिकॉप्टर से निरीक्षण किया। उन्होंने इस संबंध में जिला कलक्टर आरती डोगरा को निर्देश दिए कि सभी कार्य समय पर पूरे करवाए जाएं।
इस अवसर सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री यूनुस खान, शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल, संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत, श्री शत्रुघ्न गौतम, राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष श्री अमीन पठान, विधायक श्री भागीरथ चौधरी, श्री भंवर सिंह पलाड़ा, जिला प्रमुख वंदना नोगिया तथा महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी उपस्थित थे।
अजमेर/जयपुर, 28 सितम्बर 2018