मुख्यमंत्री ने जापान में महिला सशक्तिकरण विषय पर किया सम्बोधित

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने टोक्यो स्थित भारतीय दूतावास में ‘महिला सशक्तिकरण’ विषय पर चुनिंदा जापानी सांसदों, पत्रकारों, महिला समूहों के प्रतिनिधियों और युगांडा, होंडुरास एवं टोगो के राजदूतों सहित राजनयिकों को सम्बोधित किया।

मुख्यमंत्री ने इस सत्र के दौरान राजस्थान में महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। सत्र के दौरान रिप्रोडेक्टिव एवं चाइल्ड हेल्थ, सेनिटेशन, एजुकेशन, फाइनेंषियल इन्क्लुजन और ग्रास रूट लेवल पर महिलाओं की भागीदारी जैसे महिलाओं से जुडे़ विषयों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने श्रीमती राजे को स्टैंडिंग ओवेशन दिया और कहा कि वे इन सभी क्षेत्रों में राजस्थान के अनुभवों से सीखने के इच्छुक है।

इस सत्र की अध्यक्षता जापान-इंडिया पार्लियामेंट्री फ्रेंडशिप वीमेनस् लीग के फाउंडर मेम्बर और लीडर तथा हाउस ऑफ कॉउन्सलर्स् के मेम्बर, डाॅ. कुनिको इनोगुची ने की।

रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट

19-20 नवम्बर, 2015 को जयपुर में होने जा रहे रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरषिप समिट में दुनिया भर के प्रमुख निवेशक, नीति निर्माता, राजनेता, अधिकारी, व्यापार जगत के लीडर्स हिस्सा लेंगे। राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए इस दौरान थिमेटिक सेमिनार, कन्वेंशन, पैनल डिस्कशन, डिस्कशन फोरम, बी2बी व बी2जी मीटिंग्स, एग्जीबिशन पैवेलियन एवं अन्य नेटवर्किंग कार्यक्रम होंगे।

japan-visit day3 01

टोक्यो, 8 अप्रैल 2015

Click here for main page of Japan Visit