मुख्यमंत्री ने श्री पूनाराम डूडी को श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राज्यसभा सांसद श्री रामनारायण डूडी के बड़े भाई श्री पूनाराम डूडी के निधन पर उनके गांव पहुंचकर शोक व्यक्त किया। श्रीमती राजे सोमवार को जोधपुर के रतकुड़िया में स्वर्गीय डूडी के निवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुईं और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय पूनाराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सांसद श्री डूडी और उनके भाईयों श्री रामदीन तथा श्री गोपाराम सहित अन्य परिजनों से मुलाकात की। श्रीमती राजे परिवार की महिलाओं से मिलीं और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इस दौरान सासद श्री दुष्यन्त सिंह, जनजाति विकास राज्यमंत्री श्री कमसा मेघवाल, संसदीय सचिव श्री भैराराम सिंयोल, विधायक श्री अशोक परनामी, श्री बाबूसिंह राठौड़, श्री जोगाराम पटेल, श्री अर्जुनलाल मेघवाल, श्री पब्बाराम विश्नोई, जिला प्रमुख श्री पूनाराम चौधरी, जोधपुर महापौर श्री घनश्याम ओझा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
जयपुर/जोधपुर, 7 मई 2018