मुख्यमंत्री की तीन जिलों के जनप्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व बैठक

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोमवार को जोधपुर संभाग के तीन जिलों जालोर, सिरोही और पाली के जनप्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व चर्चा की। जनप्रतिनिधियों ने संबंधित क्षेत्रों में विकास की प्राथमिकताएं बताईं और बजट संबंधी सुझाव प्रस्तुत किए।

श्रीमती राजे ने जालोर जिला प्रभारी एवं उद्योग मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह खींवसर, सिरोही प्रभारी एवं गोपालन राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी तथा पाली जिला प्रभारी एवं पंचायतीराज मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल की उपस्थिति में सम्बन्धित जिलों की विकास योजनाओं के विषय में सुझावों पर विमर्श किया। उन्होंने कहा कि राज्य के आगामी बजट का स्वरूप इसी आधार पर तय किया जाएगा।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री पुष्पेन्द्रसिंह सहित संासद श्री पी.पी. चैधरी, श्री देवजी पटेल, विधायक श्री शंकरसिंह राजपुरोहित, श्रीमती अमृता मेघवाल, श्री पूराराम चैधरी, श्री सुखराम विश्नोई, श्री नारायणसिंह देवल, श्री समाराज गरासिया, श्री जगसीराम, श्री संजना आगरी, श्री ज्ञानचंद पारख, श्री केसाराम चैधरी एवं श्री मदन राठौड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

बैठक में संभागीय आयुक्त श्री रतन लाहोटी, पुलिस महानिरीक्षक श्री जीएल शर्मा, पुलिस आयुक्त श्री अशोक राठौड़, जिला कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विभाग संबंधी जानकारी दी।

जयपुर/जोधपुर, 15 फरवरी 2016

cm-vasundhara-raje-jodhpur-prebudget-meeting5