मुख्यमंत्री ने दौसा, झुन्झुनू, अलवर और सीकर के जनप्रतिनिधियों से बजट पूर्व चर्चा की
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गुरूवार को 8, सिविल लाइन्स पर आयोजित बैठक में बजट को लेकर जयपुर संभाग के दौसा, झुन्झुनू, अलवर और सीकर जिलों के जनप्रतिनिधियों से सुझाव लिये। श्रीमती राजे ने बुधवार को जयपुर के जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा की थी। इन सुझावों के आधार पर राज्य का आगामी बजट तैयार किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में विकास के लिये ऐसी योजनाओं को प्राथमिकता दें जिनका कार्य एक वर्ष की अवधि में पूर्ण हो जाये। जिससे जनता को उनका समय पर समुचित लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान को सफल बनाने के लिये सभी जनप्रतिनिधि अपना पूर्ण सहयोग दें और क्षेत्र के लोगों को इससे जोडें। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत निर्धारित कार्य जून माह तक पूरे करवायें ताकि आगामी मानसून के दौरान सभी क्षेत्रों में जल ढांचे भर जायें और भूजल का स्तर भी ऊपर उठे।
राज्य बजट को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप बनाने की इस कड़ी में अब तक श्रीमती राजे ने जोधपुर, कोटा, बीकानेर, भरतपुर एवं अजमेर संभागों के पश्चात गुरूवार को जयपुर संभाग के जनप्रतिनिधियों से चर्चा पूर्ण की।
बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ. अरूण चतुर्वेदी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री हेमसिंह भड़ाना, सहकारिता राज्य मंत्री श्री अजय सिंह किलक, सांसद सर्वश्री हरीशचन्द्र मीना, स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, श्रीमती संतोष अहलावत, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री सुंदरलाल, सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रेमसिंह बाजोर, अलवर यूआईटी चैयरमेन श्री देवीसिंह शेखावत, जिला प्रमुख अर्पणा रोलन, विधायक सर्व श्री मामनसिंह यादव, रामहेतसिंह यादव, धर्मपाल चैधरी, डाॅ. जसवंत सिंह यादव, जयराम जाटव, बनवारीलाल सिंघल, ज्ञानदेव आहूजा, मंगलराम, ओमप्रकाश, शंकरलाल शर्मा, नरेन्द्र कुमार, शुभकरण चैधरी, बंशीधर खंडेला, झाबरसिंह खर्रा, श्रीमती अलका सिंह, पूर्व मंत्री श्री रामकिशोर मीणा, संभागीय आयुक्त जयपुर श्री राजेश्वर सिंह सहित संबंधित जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
जयपुर, 11 फरवरी 2016
Pre Budget, Rajasthan Government, Vasundhara Raje