मुख्यमंत्री ने झालरापाटन में श्रीद्वारकाधीशजी के दर्शन किए
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बुधवार को झालरापाटन के श्री द्वारकाधीश जी मंदिर में दर्शन किए।
श्रीमती राजे ने भगवान श्री द्वारकाधीश से प्रदेश की उन्नति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। श्रीमती राजे का मंदिर प्रबन्धन समिति ने दुपट्टा ओढ़ाकर एवं अभिनन्दन पत्र भेंटकर स्वागत किया। वहीं आरएसी बैंड ने स्वर लहरियों से मुख्यमंत्री की अगवानी की। इस अवसर पर सांसद श्री दुष्यंत सिंह भी उपस्थित थे।
वहीं जनसंवाद स्थल से मंदिर जाते समय द्वारकाधीश मंदिर मार्ग पर जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
झालावाड़/जयपुर, 16 मई 2018