एनटीपीसी को हस्तांतरित होगा छबड़ा थर्मल पावर स्टेशन
राज्य सरकार एवं एनटीपीसी के बीच त्रिपक्षीय एमओयू
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की उपस्थिति में बुधवार को यहां मुख्यमंत्री निवास पर एनटीपीसी, राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम (आरवीयूएन) एवं राजस्थान ऊर्जा विकास निगम (आरयूवीएनएल) के बीच त्रिपक्षीय एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
एमओयू पर एनटीपीसी की ओर से डायरेक्टर कॉमर्शियल श्री ए. के. गुप्ता, राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम की ओर से सीएमडी श्री एन. के कोठारी तथा राजस्थान ऊर्जा विकास निगम की ओर से एमडी श्री बन्नालाल ने हस्ताक्षर किये।
इसके तहत प्रथम चरण में छबड़ा थर्मल पावर स्टेशन की 250-250 मेगावाट क्षमता की चार यूनिट एनटीपीसी को हस्तांतरित की जाएंगी और बाद में निर्माणाधीन 660-660 मेगावाट क्षमता की दो इकाइयों को भी वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होने के पश्चात हस्तांतरित किया जाएगा। एनटीपीसी को हस्तांतरण से राज्य सरकार को वर्तमान आकलन के आधार पर इक्विटी प्राप्त होगी। साथ ही छबड़ा तापीय विद्युत गृह से राज्य सरकार को होने वाला घाटा रूक जाएगा एवं राज्य सरकार की कर्ज देनदारी में भी कमी आएगी।
एनटीपीसी की उन्नत तकनीक से कम कोयले में बिजली उत्पादित होगी। उत्पादन लागत कम होने का फायदा उपभोक्ताओं को मिल सकेगा। एनटीपीसी की उन्नत तकनीक एवं विशेषज्ञता का लाभ प्रदेश के दूसरे संयंत्रों की कार्य प्रणाली के सुधार में भी मिल सकेगा। छबड़ा थर्मल स्टेशन के कार्मिकों को उनकी इच्छा पर एनटीपीसी में समायोजन का विकल्प दिया जाएगा।
इस अवसर पर ऊर्जा राज्य मंत्री श्री पुष्पेन्द्र सिंह, प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा श्री संजय मल्होत्रा, डिस्कॉम्स चैयरमेन श्री श्रीमत पाण्डे, केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय के संयुक्त शासन सचिव श्री ए. के. वर्मा, एनटीपीसी के सीएमडी श्री गुरदीप सिंह, ऊर्जा विभाग के सलाहकार श्री आर. जी. गुप्ता एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
जयपुर, 11 जनवरी 2017