समाज को बाल-विवाह की कुरीति से मुक्त कर संजोएं बच्चों का सुखद भविष्य
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अक्षय तृतीया (9 मई) के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि हमें इस पर्व पर समाज में फैली बाल विवाह जैसी कुप्रथा को दूर कर बच्चों के सुखद भविष्य को संजोने और कुरीतियों से मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लेना चाहिए। बाल विवाह समाज के लिए अभिशाप के समान है जिसे रोकने के लिए कानूनी प्रावधानों के साथ-साथ समाज में जागरूकता भी उतनी ही महत्त्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री ने आम नागरिकों, समाज सेवियों, स्वयंसेवी संगठनों और समाज के सभी वर्गों से इस बुराई को जड़ से मिटाने का संकल्प लेने की अपील की है ताकि बच्चों को उनका बचपन जीने का अधिकार मिल सके।
जयपुर, 8 मई 2016