मुख्यमंत्री की केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री से भेंट
राजस्थान को आईटी सेक्टर के लिए अधिक केन्द्रीय मदद का किया आग्रह
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद से सोमवार को नई दिल्ली के संचार भवन में भेंट की। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही सूचना प्रौद्योगिकी की महत्वाकांक्षी योजनाओं और प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के अंतर्गत प्रदेश में चल रही विभिन्न केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के लिए अधिक वित्तीय सहयोग मुहैया करवाने का आग्रह किया।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्रा में देश का अग्रणी राज्य है और मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में इस क्षेत्रा में अच्छा काम हो रहा है। विशेषकर ई-मित्रा और अन्य डिजिटल योजनाएं काफी लोकप्रिय हो रही है।
बैठक में केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की सचिव डाॅ. अरूणा शर्मा, राजस्थान के मुख्य सचिव श्री सी.एस. राजन, सचिव सूचना प्रौद्योगिकी श्री अखिल अरोड़ा और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद थे।
नई दिल्ली जयपुर, 02 मई 2016