मुख्यमंत्री ने की प्रस्तावित राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना की तैयारियों की समीक्षा

जयपुर, 31 जनवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश में लागू की जाने वाली राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने योजना को जल्द से जल्द शुरू कर इसका लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। इस योजना को भामाशाह कार्ड से जोड़ा जायेगा।

स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत सामान्य बीमारी पर 30 हजार रुपये तथा चिन्हित बीमारियों पर 3 लाख रुपये तक का बीमा होगा। श्रीमती राजे ने कहा कि जरूरतमंद व्यक्तियों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ तुरंत मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बात का पूरा ध्यान रखा जाये कि राज्य से बाहर के मरीज एवं सुविधा सम्पन्न व्यक्ति इस योजना के दायरे में नहीं आये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन निजी चिकित्सालयों को निःशुल्क एवं अनुदानित दर पर जमीन आवंटित की गई है वे बीपीएल परिवार के मरीजों का निःशुल्क इलाज कर रहे हैं अथवा नहीं इसकी समीक्षा की जाये। चिकित्सा विभाग इसके लिए एक साॅफ्टवेयर तैयार करेगा तथा जमीन आवंटन की शर्ताें में निःशुल्क इलाज को सम्मिलित किया जायेगा।

बैठक में मुख्य सचिव श्री सी.एस. राजन, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा श्री मुकेश शर्मा, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री पी.एस. मेहरा, सचिव आयोजना श्री अखिल अरोड़ा, एनआरएचएम के मिशन निदेशक श्री नवीन जैन एवं अतिरिक्त मिशन निदेशक श्री नीरज के. पवन उपस्थित थे।

DSC_7365