मुख्यमंत्री से मिले जापान के राजदूत, सम्भावित सहयोग पर चर्चा

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में जापान के राजदूत श्री केंजी हिरामात्सु के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की।

श्रीमती राजे से मुलाकात के दौरान श्री हिरामात्सु ने जायका के सहयोग से राज्य में चल रही सिंचाई एवं पेयजल परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की। बैठक में फोर वाटर कन्सेप्ट, पार्वती एवं कालीसिंध नदियों को आपस में जोड़ने, साबरमती बेसिन के अतिरिक्त जल को जवाई बांध तक पहुंचाने तथा समुद्र के पानी का डि-सेलीनाइजेशन कर उसे उपयोग में लाने के सम्बन्ध में जापान के सम्भावित सहयोग पर भी चर्चा हुई।

जापान के राजदूत ने प्रदेश में चल रहे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की खुलकर तारीफ करते हुए कहा कि राजस्थान को इसका दीर्घकालीन लाभ मिलेगा।

बैठक में मुख्य सचिव श्री सी. एस. राजन, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री पी. एस. मेहरा, प्रमुख शासन सचिव उद्योग श्रीमती वीनू गुप्ता, सचिव आयोजना श्री अखिल अरोड़ा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

जयपुर, 5 अप्रेल 2016

DSC_2273