युवा सरकार का काम आमजन तक पहुंचाएं
भाजयुमो के पंच क्रांति अभियान का शुभारंभ
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने युवाओं का आव्हान किया है कि वे योग, स्वच्छता, स्किल डवलपमेंट, मेक इन इंडिया और महिलाओं के लिए केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी लें। उन्होंने कहा कि युवा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करते हुए सशक्त, समर्थ और वैभवशाली भारत के निर्माण में योगदान दें।
श्रीमती राजे बिड़ला आॅडिटोरियम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पंच क्रांति अभियान के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों से आए पंच क्रांति दूतों को सम्बोधित कर रही थीं। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री वी सतीश, भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद श्री सीपी जोशी, महामंत्री एवं विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम सहित भाजपा एवं भाजयुमो के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
एक लाख 20 हजार पदों पर सरकारी नियुक्तियां शीघ्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भामाशाह कार्ड को जनधन योजना के साथ-साथ अन्नपूर्णा भण्डार, स्वास्थ्य बीमा योजना से भी जोड़ रही है। सरकार का संकल्प है कि 15 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें। इसी संकल्प को पूरा करने के लिए 53 हजार युवाओं को सरकारी नियुक्तियां दी जा चुकी हैं तथा एक लाख 20 हजार पदों पर शीघ्र ही सरकारी नियुक्तियां दी जाने वाली हैं। युवाओं को निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर मिल सकें, इसके लिए हमारी सरकार ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना आरम्भ की है। उन्होंने कहा कि सरकार के इन कार्याें का लाभ प्रदेश के हर व्यक्ति को मिले, इसके लिए सरकार के कार्यक्रमों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना होगा। इसमें युवा मोर्चा के इन क्रांति दूतों को जुटना होगा।
युवाओं को विज्ञापन में चेहरा नहीं काम दिखायें
श्रीमती राजे ने कहा कि युवाओं को विज्ञापन में चेहरा दिखाने के मोह में पड़ने के बजाय काम से अपनी पहचान बनानी चाहिए। क्योंकि सिर्फ भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जिसमें सामान्य कार्यकर्ता भी अपने काम के बल पर सबसे ऊंचे पद तक पहुंच सकता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर युवा उनसे प्रेरणा लें और योग, स्वच्छता, कन्या शक्ति, निर्माण और कौशल क्रांति के माध्यम से पूरे भारत में पंच क्रांति का आगाज करें।
राजस्थान देश के शीर्ष 6 राज्यों में
मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनकी सरकार को इस बार विरासत में प्रदेश के जो आर्थिक हालात मिले वे वर्ष 2003 से भी बदतर थे। ऐसी विकट परिस्थिति में भी हमारी सरकार ने विकास की चुनौती को स्वीकार करते हुए जो योजनाएं शुरू कीं, उनसे प्रदेश न सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनिया में विशेष स्थान हासिल करेगा। हमारी सरकार की अथक मेहनत का ही परिणाम है कि आज इज आॅफ डूईंग बिजनेस की रैंकिंग में राजस्थान देश के शीर्ष 6 राज्यों में शामिल हुआ है।
भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष श्री सीपी जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती राजे के नेतृत्व में राज्य सरकार ने पंचायत राज और नगर निकाय चुनाव में शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता लागू करने का जो अभूतपूर्व कदम उठाया उसी का परिणाम है कि आज पूरे प्रदेश में शिक्षित युवा नेतृत्व उभर कर सामने आया है।
जयपुर, 17 सितम्बर 2015