सरकारी स्टाॅक रजिस्टर हो आॅनलाइन

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने ’आपका जिला, आपकी सरकार’ कार्यक्रम के दौरान पेयजल विभाग, विद्युत कम्पनियों आदि के निरीक्षण के दौरान कहा पाया कि वहां रखे सामानों का स्टाॅक रजिस्टर में इंद्राज सही तरीके से नहीं किया जा रहा है तथा कई तरह के बहुमूल्य सामान बिना स्टाॅक एन्ट्री के उपयोग में लाये जा रहे।

उन्होंने इस पर गहरी नाराजगी जताई और संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी स्टाॅक रजिस्टर आॅनलाइन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के समय में सारी जानकारी एक क्लिक से उपलब्ध हो जानी चाहिए। इससे सामानों की चोरी तथा गलत उपयोग को रोका जा सकेगा।

मुख्यमंत्री ने सभी विभागों में कण्डम हो चुके वाहन, उपयोग में नहीं आने वाले सामान को भी बेवजह स्टोर में दर्शाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने ऐसे अनुपयोगी की एक साथ नीलामी कर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे जगह की साफ सफाई भी हो सकेगी।

बाड़मेर/जयपुर, 24 अक्टूबर 2015