मुख्यमंत्री ने पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. शेखावत को श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. भैरोसिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर यहां विद्याधर नगर स्थित उनके स्मृति स्थल जाकर पुष्पांजलि अर्पित की।
श्रीमती राजे ने स्मृति स्थल परिसर में बिल्व पत्र का पौधा लगाया और परिन्डों में पानी डाला।
मुख्यमंत्री ने पूर्व उपराष्ट्रपति को याद करते हुए कहा कि वे हम सभी के प्रेरणा स्त्रोत थे। मुझे भी उनसे काफी कुछ सीखने को मिला। उनके इतने बडे़ व्यक्तित्व को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने उनके नाम से अंत्योदय का कार्यक्रम शुरू किया है। अंत्योदय योजना को शुरू करने का श्रेय स्व. भैरोंसिंह जी को जाता है।
इस अवसर पर स्व. शेखावत के दामाद एवं विधायक श्री नरपतसिंह राजवी, मेयर श्री अशोक लाहोटी, श्री अभिमन्यु सिंह सहित स्व. शेखावत के परिजन, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
जयपुर, 15 मई 2018