आमजन को तत्काल मिले आपदाओं की चेतावनी
मुख्यमंत्री ने जनूथर (डीग) में मृतकों को श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने निर्देश दिए हैं कि आपदाओं की चेतावनी (रेड अलर्ट) मिलने पर तत्काल आमजन को इसकी सूचना और बचाव के उपाय के संबंध में व्यापक जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव दल के सदस्यों को भी ऐसे अलर्ट की जानकारी जल्द से जल्द देकर उन्हें प्रभावितों की मदद के लिए रवाना किया जाए ताकि जान-माल की हानि को रोका जा सके।
श्रीमती राजे शक्रवार को भरतपुर जिले की डीग पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जनूथर में 2 मई को आये भीषण तूफान में जान गंवाने वाले लोगां के परिवारों को ढ़ाढस बंधाने पहुंचीं। उन्होंने जिला कलक्टर को निर्देश दिए कि तूफान प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को जल्द से जल्द राहत उपलब्ध कराएं। उन्होंने जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को इन क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था बहाल कर आपूर्ति सुचारू करने को कहा।
मुख्यमंत्री ने आपदा पीड़ित परिवारांं के प्रति सांत्वना प्रकट करते हुए कहा कि राज्य सरकार पीड़ितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने इन परिवारों के भरण-पोषण एवं शिक्षा के लिए अधिक से अधिक मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने तूफान में जान गंवाने वाले श्री संजय कोली, श्री चन्द्रवीर जाट एवं श्री तेजवीर जाट के निवास पर पहुंचकर दिवंगतों के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इससे पहले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता के लिए 4-4 लाख रूपये की राशि के चेक सौंपे।
मुख्यमंत्री के दौरे के समय पर्यटन राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर दीपा, सांसद श्री बहादुर सिंह कोली, विधायक श्री विजय बंसल एवं श्रीमती अनीता सिंह, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव श्री हेमन्त गेरा, संभागीय आयुक्त श्री सुबीर कुमार, पुलिस महानिरीक्षक श्री आलोक वशिष्ठ, जिला कलक्टर डॉ. एन.के. गुप्ता एवं नव पदस्थापित जिला कलक्टर श्री संदेश नायक, जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार टांक सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।
भरतपुर, 4 मई 2018