पर्यटन के क्षेत्र में राजस्थान की विशिष्ट पहचान-मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने विश्व पर्यटन दिवस (27 सितम्बर) पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया है कि वे राजस्थान को विश्व भर के पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बनाने की दिशा में राज्य सरकार के प्रयासों में सहभागी बनें।

श्रीमती राजे ने कहा कि अपनी विविधतापूर्ण संस्कृति, गौरवशाली इतिहास को समेटे किलों एवं हवेलियों, रेतीले धोरों, कला और लोक संगीत, तीज-त्यौहार एवं मेलों की अनूठी विरासत के कारण राजस्थान ने पर्यटकों के दिलों में विशिष्ट स्थान बनाया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को विश्व पर्यटन का एक प्रमुख हब बनाने की दिशा में सतत् प्रयत्नशील है। इसके लिए राजस्थान पर्यटन की सफल ब्रान्डिंग, पर्यटन को बढ़ावा देने की नीति, पुरास्मारकों के संरक्षण सहित पर्यटक सुविधाओं के विस्तार के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। इसी का परिणाम है कि राजस्थान आज विश्व पर्यटन मानचित्र पर और अधिक तेजी से उभर रहा है। श्रीमती राजे ने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे अतिथि देवो भवः की हमारी महान परम्परा को बनाए रखते हुए पर्यटकों के सामने राज्य की बेहतरीन तस्वीर पेश करें।

 

जयपुर, 26 सितम्बर
——