मुख्यमंत्री शुक्रवार से बीकानेर संभाग के दो दिवसीय दौरे पर
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे शुक्रवार से बीकानेर संभाग के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वे बीकानेर एवं नोहर में जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होंगी।
श्रीमती राजे शुक्रवार सुबह बीकानेर पहुंचकर नागणेची माताजी मंदिर में दर्शन करेंगी। इसके बाद वे बीकानेर में ही राजस्थान डिजिफेस्ट कार्यक्रम और सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी। इसके बाद मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम के तहत बीकानेर पूर्व एवं पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोगों से रूबरू होंगी।
श्रीमती राजे शनिवार को देशनोक में करणीमाता पैनोरमा के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगी। इसके बाद वे नोहर में जनसंवाद कार्यक्रम में आमजन से मुलाकात करेंगी। उनका शनिवार शाम को ही जयपुर लौटने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
जयपुर, 26 जुलाई 2018