मुख्यमंत्री सोमवार से बांसवाड़ा के चार दिवसीय दौरे पर

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे सोमवार से बांसवाड़ा जिले के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगी। इस दौरान जनसंवाद कार्यक्रम के तहत वे आमजन से मुलाकात करेंगी।

श्रीमती राजे सोमवार सुबह जयपुर से रवाना होकर भीलवाड़ा पहुंचेंगी, यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बांसवाड़ा के सरोना गांव में जोगणिया माता मंदिर में दर्शन कर कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होंगी। मुख्यमंत्री मंगलवार को मानगढ़ धाम जाएंगी और जनसंवाद कार्यक्रम के तहत बागीदोरा विधानसभा क्षेत्र की जनता से रूबरू होंगी।

श्रीमती राजे बुधवार को अर्थूणा मंदिर में दर्शन कर गढ़ी विधानसभा क्षेत्र के जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेंगी। वे गुरूवार को त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन करने के बाद बांसवाड़ा के खेल स्टेडियम में ऋण माफी कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगी तथा जनसंवाद कार्यक्रम में आमजन से मुलाकात करेंगी। उनका गुरूवार शाम को ही जयपुर लौटने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

जयपुर, 27 मई 2018