मुख्यमंत्री ने चांदखेड़ी अतिशय क्षेत्र में दर्शन किए
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को झालावाड़ जिले के चांदखेड़ी (खानपुर) स्थित दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर में भगवान श्री आदिनाथ के दर्शन किए।
श्रीमती राजे ने भगवान श्री आदिनाथ से प्रदेश की उन्नति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर सांसद श्री दुष्यंत सिंह, संसदीय सचिव श्री नरेन्द्र नागर तथा पूर्व विधायक अनिल जैन भी उपस्थित थे।
झालावाड़/जयपुर, 15 मई 2018