बापू का जीवन हमारे लिए प्रेरणा स्रोत
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती (02 अक्टूबर, 2018) और विश्व अहिंसा दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि बापू ने हमें सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह और समरसता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि बापू का जीवन-दर्शन सदियों तक मानव जाति का पथ आलोकित करता रहेगा और उनके सिद्धांत तथा आदर्श हमें मुश्किल समय में राह दिखाते रहेंगे।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे महात्मा गांधी की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतार कर प्रदेश में अमन, चैन और सद्भाव बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएं ताकि प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित कर सके।
जयपुर, 1 अक्टूबर 2018