जन-जन के आराध्य एवं प्रेरणा स्रोत हैं लोकदेवता बाबा रामदेव और वीर तेजाजी
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बाबा रामदेव जयंती एवं तेजादशमी (19 सितम्बर) के अवसर पर कहा कि लोकदेवता बाबा रामदेवजी और वीर तेजाजी जन-जन के आराध्य और प्रेरणा स्रोत हैं।
श्रीमती राजे ने इस मौके पर प्रदेशवासियों को अपने संदेश में कहा कि आमजन में बाबा रामदेव और वीर तेजाजी के प्रति गहरी आस्था है। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव ने साम्प्रदायिक सद्भावना स्थापित करने तथा वीर तेजाजी ने गायों की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। इन लोकदेवताओं का जीवन वर्तमान तथा आने वाली पीढ़ियों को सन्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लोकदेवताओं एवं संतों के पैनोरमा बनाने तथा विभिन्न धार्मिक स्थलों के जीर्णाद्धार का कार्य कर रही है। इससे आमजन को इन महान विभूतियों के जीवन तथा उनके कृतित्व के बारे में जानने का मौका मिलेगा।
जयपुर, 18 सितम्बर 2018