दिव्यांगों का सशक्तीकरण राज्य सरकार की प्राथमिकता
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि राज्य सरकार दिव्यांगों के कल्याण एवं उनके सशक्तीकरण के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन के हितों की रक्षा एवं उनकी बेहतरी हमारी प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री ने विश्व दिव्यांग दिवस (3 दिसम्बर) पर अपने संदेश में प्रदेशवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि आधुनिक समाज में शारीरिक अक्षमता के नाम पर भेदभाव के लिए कोई स्थान नहीं है। हम सभी को दिव्यांगजन के प्रति संवेदनशील रुख अपनाते हुए उन्हें सामान्य जीवन जीने के लिए सहयोग करना चाहिए।
श्रीमती राजे ने कहा कि दिव्यांगजन भी शारीरिक अभावों को कमजोरी मानने के बजाय पूरे आत्मविश्वास एवं आत्मसम्मान के साथ जीवन में ऊंचाइयों को छूने का संकल्प लें।
On #WorldDisabilityDay, let's commit to creating a Nation where our Divyang brothers & sisters are treated with dignity & equality. pic.twitter.com/oMh2yhqP5s
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) December 3, 2016