सरकार प्रत्येक व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा के प्रति दृढ़ संकल्पित
स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री का संदेश
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
श्रीमती राजे ने अपने सन्देश में कहा कि आज हम विश्व के मानचित्र पर दैदीप्यमान भारत देख रहे हैं, उसके पीछे शहीदों की शहादत, स्वतंत्रता सेनानियों का खून-पसीना और राष्ट्र के विकास के प्रति समर्पित राष्ट्रभक्तों की कठोर तपस्या है। उन्होंने कहा कि अमर शहीदों के प्रति हमारी सच्ची श्रदांजलि यही होगी कि हम सभी सामाजिक समरसता एवं भाईचारे का वातावरण विकसित कर अपने देश की उन्नति में योगदान देवें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी का सही अर्थ यही है कि अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी उत्कृष्ट जीवन और सम्मान मिल सके। सरकार प्रत्येक व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा के प्रति वचनबद्ध है।
श्रीमती राजे ने कहा कि राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं और सकारात्मक निर्णयों की बदौलत ही आज राजस्थान शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कृषि, उद्योग सहित सभी क्षेत्रों में देश के अग्रणी राज्यों की पंक्ति में शामिल होने की ओर अग्रसर है।
जयपुर, 14 अगस्त 2018