मुख्यमंत्री ने बिल्व पत्र के पौधे लगाकर वन महोत्सव की शुरूआत की
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे तथा केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को गोविन्दपुरा बीड़ गांव में बिल्व पत्र के पौधे लगाकर 68वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव की शुरूआत की।
वैदिक मंत्रोच्चार एवं विशाल जनसमूह के बीच उन्होंने मौलश्री, गूलर, पीपल, बरगद, खेजड़ी के पौधे लगाए।
इसके बाद श्रीमती राजे ने पर्यावरण संरक्षण संबंधी वन विभाग एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की एक प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, उद्योग मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत, राजस्थान रिवर बेसिन अथॉरिटी के अध्यक्ष श्री श्रीराम वेदिरे, विधायक श्री अशोक परनामी, जयपुर मेयर श्री अशोक लाहोटी, अतिरिक्त मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण श्री एन.सी. गोयल, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद थे।
जयपुर, 10 जुलाई 2017