मुख्यमंत्री ने एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने पर श्री ओमप्रकाश को दी बधाई
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर झुन्झुनूं के बुडाना गांव निवासी श्री ओमप्रकाश कृष्णिया को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। भारतीय सेना के जवान श्री कृष्णिया रोइंग (नौकायन) प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली 4 सदस्यीय पुरुष टीम के सदस्य हैं।
श्रीमती राजे ने कहा कि श्री ओमप्रकाश कृष्णिया और उनकी टीम की इस उपलब्धि से प्रदेश और देश का नाम ऊंचा हुआ है। उन्होंने एशियाई खेलों के अन्य मुकाबलों में पदक जीतने तथा भाग लेने वाले खिलाडियों को भी बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन खिलाडियों से अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।
जयपुर, 24 अगस्त 2018