छात्रसंघ चुनावों में एबीवीपी की विजय, विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव का संकेत
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राजस्थान के छात्रसंघ चुनाव 2018 में मंगलवार को जारी हुए चुनाव परिणामों में अधिकांश विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में विजयी हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रत्याशियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने इस विजय के लिए विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व और सदस्यों को भी बधाई दी।
श्रीमती राजे ने इस अवसर पर कहा कि छात्रसंघ चुनाव प्रदेश के युवाओं की राजनैतिक सोच और गतिविधियां का आइना है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में अधिकतर विश्वविद्यालयां और महाविद्यालयों में विद्यार्थी परिषद के पैनल के प्रत्याशियों या इस संगठन का समर्थन प्राप्त प्रत्याशियों की जीत राज्य के आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों के लिए स्पष्ट संकेत है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि संगठन से जुड़े युवा आने वाले दिनों में भी इसी तरह विजय हासिल करेंगे।
जयपुर, 11 सितम्बर 2018