मुख्यमंत्री की बीएसएफ जवान श्री लोकेंद्र सिंह की शहादत पर संवेदना
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में सीकर जिले के नाथूसर गांव निवासी बीएसएफ जवान श्री लोकेन्द्र सिंह की शहादत पर संवेदना व्यक्त की है।
श्रीमती राजे ने कहा कि श्री लोकेन्द्र सिंह ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर वीरता की मिसाल कायम की है। उनकी शहादत से आने वाली पीढ़ी को देशसेवा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने की प्रेरणा मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
जयपुर, 16 जुलाई 2018