मुख्यमंत्री ने संसदीय कार्यमंत्री श्री अनन्त कुमार के निधन पर शोक जताया
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने संसदीय कार्यमंत्री श्री अनन्त कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
श्रीमती राजे ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि स्व. अनन्त कुमार एक जनप्रिय, कर्मठ और समर्पित नेता थे। जन सेवा के क्षेत्र में उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा। उनका निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है।
श्रीमती राजे ने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त प्रियजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की है।
जयपुर, 12 नवम्बर 2018