मुख्यमंत्री ने हादसे पर शोक व्यक्त किया घायलों के स्वस्थ होने की कामना की
पदमपुर (श्रीगंगानगर) हादसा
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर में रविवार को धानमंड़ी में ट्रैक्टर प्रतियोगिता के दौरान हुए हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
श्रीमती राजे ने हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों को घायलों का शीघ्र उपचार सुनिश्चित करने तथा प्रभावितों एवं उनके परिजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
जयपुर, 29 जुलाई 2018