जल प्रबंधन तथा डिजिटल क्लास रूम के लिए सरकार और सिस्को के बीच करार

डिजिटल राजस्थान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राज्य सरकार एवं सिस्को के बीच प्रदेश के महिला महाविद्यालयों में डिजिटल क्लास रूम की स्थापना और जल संसाधनों के स्मार्ट प्रबंधन के लिए करार किया गया है।

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे और सिस्को के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जॉन चैम्बर्स की मौजूदगी में सोमवार को एसएमएस कन्वेंशन सेंटर में अतिरिक्त मुख्य सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा श्री राजहंस उपाध्याय और जल संसाधन सचिव श्री शिखर अग्रवाल तथा सिस्को इंडिया एवं सार्क प्रेसीडेंट श्री दिनेश मलकानी ने एसओआई (स्टेटमेंट ऑफ इंटेन्ट) पर हस्ताक्षर किए।

श्रीमती राजे ने इस अवसर पर कहा कि सिस्को डिजिटल राजस्थान की ओर बढ़ते हमारे कदमों में एक महत्वपूर्ण पार्टनर की भूमिका अदा कर रही है। उन्होंने कहा कि कम्पनी 25 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्रों में आईटी एकेडमी के माध्यम से कार्य कर रही है। साथ ही स्मार्ट सिटी एवं लाइट हाउस सिटी जैसे प्रोजेक्ट के साथ अब ग्लोबल सेंटर फॉर एक्सीलेंस की स्थापना की गई है।

cm-cisco-mou-CMP_9025

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में आमजन के जीवन में बदलाव लाने और लोगों का जीवन स्तर सुधारने में सूचना तकनीक की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। इस क्षेत्र में नवाचार के माध्यम से नागरिक सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाकर हम डिजिटल राजस्थान के सपने को साकार कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे में, डिजिटल क्लास रूम के माध्यम से महिलाओं को सूचना प्रौद्योगिकी से लैस बनाने में सिस्को की भागीदारी हमारे लिए अहम है। उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

डिजिटल राजस्थान मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच

सिस्को के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन श्री जॉन चैम्बर्स ने कहा कि किसी भी देश, प्रदेश एवं शहर के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म कई तरह के अवसर पैदा करता है। इससे नागरिक आधारित सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के साथ-साथ नवाचारों एवं उद्यमिता को भी बढ़ावा मिलता है। मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि डिजिटल राजस्थान का सपना श्रीमती वसुन्धरा राजे की दूरदर्शी सोच का परिचायक है और उनके सपने को पूरा करने में सिस्को पूरी तरह राज्य सरकार के साथ है।

उच्च कौशल वाली वर्कफोर्स तैयार होगी

सिस्को इंडिया एवं सार्क के प्रेसिडेंट श्री दिनेश मलकानी ने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार होने से राजस्थान में उच्च कौशल वाली वर्कफोर्स तैयार होगी। इससे राजस्थान का युवा जो राज्य की कुल जनसंख्या का 60 प्रतिशत है, दुनिया की प्रतिस्पर्धा में नए कीर्तिमान स्थापित करने में सक्षम बनेगा।

cm-cisco-mou-CMP_9079

हर वर्ष 10 हजार ग्रामीण महिलाएं होंगी दक्ष

गौरतलब है कि सिस्को के डिजिटल क्लास रूम में प्रतिवर्ष 10 हजार ग्रामीण एवं शहरी महिलाओं को सूचना प्रौद्योगिकी में दक्ष बनाया जाएगा। सिस्को एवं स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन मेनेजमेंट एण्ड ट्रेनिंग द्वारा संयुक्त रूप से प्रदेश के 12 संस्थानों में वर्चुअल क्लास रूम के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा। सूचना प्रौद्योगिकी से लैस महिलाएं प्रदेश के स्किल्ड टैलेंट पूल का हिस्सा बनेंगी। दूसरी ओर, जल संसाधनों के प्रबंधन में आईटी के इस्तेमाल से प्रदेश की नहरों में अंतिम छोर तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी तथा जल संरक्षण में भी मदद मिलेगी।

कार्यक्रम में जल संसाधन, ऊर्जा, उच्च शिक्षा, कौशल विकास एवं श्रम विभाग के सचिवों ने सम्बंधित क्षेत्रों में सूचना तकनीक के इस्तेमाल की सम्भावनाओं पर प्रस्तुतीकरण दिए। इस दौरान नगरीय विकास मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी, श्रम मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव, शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी, ऊर्जा राज्यमंत्री श्री पुष्पेंद्र सिंह, जयपुर के मेयर श्री अशोक लाहोटी, पुलिस महानिदेशक श्री मनोज भट्ट सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।

जयपुर, 9 जनवरी 2017