मुख्यमंत्री ने बेणेश्वर धाम में पूजा-अर्चना की
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने डूंगरपुर जिले के बेणेश्वर धाम मंदिर में दर्शन किए। श्रीमती राजे शुक्रवार को बांसवाड़ा से बेणेश्वर धाम पहुंचीं। उन्होंने धाम के मुख्य शिवालय तथा हरि मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री ने बेणेश्वर धाम में यात्रियों और श्रद्धालुआें की सुविधाओं के लिए 11.33 करोड़ रूपये की लागत से कराए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कार्यकारी एजेंसी राजस्थान राज्य पथ विकास निगम के अधिकारियों को सभी कार्य तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए।
श्रीमती राजे ने बेणेश्वर धाम परिसर के पास निर्माणाधीन मावजी महाराज के पेनोरमा का भी अवलोकन किया। उन्होंने आसपुर स्थित बड़लिया धूणी के महाराज योगी प्रकाशनाथ से आशीर्वाद लिया और बेणेश्वर धाम के विकास कार्यों पर चर्चा की।
इस अवसर पर जलदाय राज्यमंत्री सुशील कटारा, सांसद श्री मानशंकर निनामा, विधायक गोपीचंद मीणा, देवस्थान विभाग के सचिव डॉ. के.के. पाठक, जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट तथा अन्य अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।
जयपुर/डूंगरपुर, 1 जून 2018