मुख्यमंत्री ने किया रानी जी की बावड़ी का अवलोकन

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने ‘आपका जिला-आपकी सरकार’ कार्यक्रम के तहत शनिवार को बूंदी में ऐतिहासिक महत्व के प्रमुख पर्यटक स्थल रानी जी की बावड़ी का अवलोकन किया।

श्रीमती राजे ने यहां करवाए गए सौंदर्यीकरण कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने रानी जी बावड़ी की कलात्मकता और इसकी बेजोड़ स्थापत्य कला की भरपूर सराहना की। मुख्यमंत्री ने इसके सौंदर्यीकरण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पुरामहत्त्व के स्मारकों को सहेज कर रखना और उनकी सारसंभाल हम सबकी जिम्मेदारी है।

सूर्यमल्ल मिश्रण चौराहे पर जय जय राजस्थान के उद्घोष के बीच मुख्यमंत्री ने नागरिकों का अभिनन्दन स्वीकार किया। इस दौरान नगरीय विकास मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री बाबूलाल वर्मा, सांसद श्री ओम बिरला, विधायक श्री अशोक डोगरा, जिला कलक्टर श्रीमती शिवांगी स्वर्णकार आदि मौजूद रहे।

जयपुर/बूंदी, 16 सितम्बर 2017