मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने विधानसभा में एप्रोप्रिएशन बिल पर जवाब देते हुए निम्न महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं

वित्त

1. राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य की पूर्ति हेतु सरकार द्वारा समय-समय पर amnesty scheme लागू की गई जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं। इसी क्रम में अब आबकारी विभाग से संबंधित amnesty scheme लायी जायेगी।

2.वर्तमान वैट के अंतर्गत Input Tax Credit (ITC) के सत्यापन के विरूद्ध काफी मांग बकाया है। इसके निस्तारण हेतु विभाग द्वारा समय-समय पर ITC सत्यापन के संबंध में विशेष अभियान चलाये जाते रहे हैं। उद्योग एवं व्यापार जगत की मांग पर ITC Verification संबंधी प्रक्रिया को और अधिक सरलीकृत किया जाकर ITC Verification के संबंध में विशेष अभियान चलाया जायेगा।

3. GST लागू होने से पूर्व Entertainment Tax तथा Luxury Tax की बकाया मांग के अधिकाधिक निस्तारण हेतु इनके लिये Amnesty Schemes को लाया जायेगा।

4. बजट प्रस्तावों में 20 साल तक की rent deed पर registration fees को 1 प्रतिशत से घटाकर stamp duty की राशि का 20 प्रतिशत किया गया था। इसी क्रम में Leave & License Agreement के दस्तावेजों पर भी registration fees को 1 प्रतिशत से घटाकर stamp duty की राशि का 20 प्रतिशत किया जायेगा।

सार्वजनिक निर्माण विभाग

5. आम जनता की मांग एवं उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व में बजट में की गई घोषणा के अतिरिक्त 197 करोड़ रूपये की लागत से निम्न पुलों का निर्माण व 106 किमी लम्बाई में सड़कों के विकास कार्य किये जायेगें-

  • बांसवाड़ा-डूंगरपुर बोरेश्वर पुल का निर्माण- 58.90 करोड़
  • सिलोही-नीलकंठ महादेव वान्दखेड- मोरन नदी पर पुल निर्माण – 37 करोड़
  • करौली से कैला देवी सड़क निर्माण- लम्बाई 16 किमी- लागत 24 करोड़
  • पाली जिले में चाणोद-लापोद-केनपुरा-रानी-मुण्डरा की मेगा सड़क- लम्बाई 51 किमी- लागत 32 करोड़
  • चित्तौड़गढ़ जिले के भावलिया चौराहा से जालोदा सड़क- लम्बाई 38.50 किमी- लागत 45 करोड़
  • झालावाड़ जिले की कैनाल-माल्याखेड़ा सड़क- लम्बाई 0.7 किमी- लागत 41 लाख

देवस्थान

6. राजस्थान प्रदेष के प्रमुख तीर्थ स्थलों यथाः श्री खाटूष्याम जी, श्री डिग्गी कल्याण जी मालपुरा, श्री मेहन्दीपुर बालाजी, श्री रूपनारायण सेवन्तरी, श्री मातृकुण्डिया आदि में मेंलो, त्यौहारों और धार्मिक आयोजनों में नियमित रूप में कुल मिलाकर तकरीबन एक करोड़ यात्री पूरे वर्ष के दौरान पूजा अर्चना एवं दर्षनार्थ आते हैं।

7. भरतपुर में प्रसिद्ध गोवर्धन मंदिर की 84 कोसीय परिक्रमा मार्ग एवं सप्त कोसीय परिक्रमा मार्ग के विकास कार्य हेतु पिछले बजट में 103 करोड़ रूपये की घोषणा की गई थी । इसमें 37 Cr के कार्यादेश दिए जाकर काम शुरू कर दिए गए है। इस राशि के अलावा 199 Cr की अतिरिक्त स्वीकृति दे दी गई है। इस प्रकार गोवर्धन परिक्रमा र्मा विकास हेतु कुल 236 Cr की राशि व्यय की जाएगी।

8. इसी क्रम में इन तीर्थ स्थलों पर यात्रियों के सुगम आवागमन एवं सुविधार्थ जुड़े हुये कस्बों की स्थानीय, आंतरिक, सी.सी. रोड़ और बाहरी सड़कों के निर्माण, सुदृढ़ीकरण, सड़कों के विस्तारीकरण तथा बाईपास के निर्माण इत्यादि कार्य करवाये जाने हेतु 165.00 करोड़ रूपये के निम्न सड़क निर्माण कराये जाने की घोषणा करती हूं –

  • खाटूश्यामजी में आंतरिक नवीन सड़कें एवं वर्तमान सड़कों का widening – लम्बाई 7.5 किमी- लागत 17.52 करोड़
    – खाटूश्यामजी में ही बाहरी External नवीन सड़के बनाई जायेंगी- लम्बाई 6.4 किमी- लागत 23.86 करोड़
  • डिग्गी कल्याणजीः
    • आंतरिक Internal सड़क लम्बाई 4.6 किमी, लागत – 18.63 करोड़।
    • बाहरी External नवीन प्रस्तावित सड़के लम्बाई 4.9 किमी लागत 35.68 करोड़।
  • पुष्कर से बूढा पुष्कर तक सड़क का सुदृढीकरण एवं विकास कार्य- लम्बाई 7 किमी- लागत 35 करोड़।
  • मेंहदीपुर बालाजी- सड़क विकास के विभिन्न कार्य- जिनमें सीसी रोड़ Right of Way का निर्माण, road widening and strengthening के कार्य करवाये जायेंगें- लम्बाई 14 किमी- लागत 17.5 करोड़
  • रूपनारायण सेवन्तरी- सड़क विकास कार्य- लम्बाई 10 किमी- लागत 8 करोड़
  • मातृकुण्डिया- राशमी से नवलपुरा सड़क विकास कार्य- लम्बाई 10 किमी – लागत 8 करोड़

स्वायत्त शासन विभाग

9. राज्य के 191 नगरीय निकायों में से 95 नगरीय निकायों में अग्निषमन केन्द्र एवं 50 नगरीय निकायों में अग्निषमन वाहन संचालित नहीं हैं

10. आगामी एक वर्ष में 95 नगरीय निकायों में 23 करोड़ की लागत से नवीन अग्निशमन केन्द्रों की स्थापना की जावेगी तथा आगामी 6 माह में 50 नगरीय निकायों को 3000 लीटर क्षमता के 9 करोड़ के अग्निशमन वाहन उपलब्ध कराये जावेगें

11. बहुमंजिला इमारतों में भीषण आगजनी की दुर्घटनाओं से निपटने के लिये आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग द्वारा नगर निगम जयपुर के लिये 90 मीटर, नगर निगम जोधपुर के लिये 70 मीटर एवं नगर परिषद भिवाड़ी के लिये 60 मीटर ऊंचाई की लगभग 50 करोड़ की लागत से Aerial Hydraulic ladder platform उपलब्ध कराये जावेगें

12. शाहपुरा, जिला भीलवाड़ा एवं शाहपुरा, जिला जयपुर में पेयजल एवं सीवरेज के लगभग 150 करोड़ के कार्य कराये जायेगें

13. नगर निकायों द्वारा उनके क्षेत्र में आंतरिक सड़कों के मरम्मत एवं रख-रखाव की लंबे समय से माँग की जा रही है। हमने अपने बजट भाषण में स्थानीय निकाय की प्रमुख सड़कों को शहरी गौरव पथ के रूप में विकसित करने हेतु 450 करोड़ रुपए से भी अधिक का प्रावधान किया है। इसी क्रम में अब मैं स्थानीय निकायों के आंतरिक सड़कों एवं नालियों के मरम्मत/रख-रखाव/नवीनीकरण हेतु आगामी दो वर्षों में लगभग 250 करोड़ रुपए का प्रावधान रखे जाने की घोषणा करती हूँ।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

14. शाहपुरा जयपुर के ट्रोमा हॉस्पिटल की क्षमता 75 से 100 बढ़ायी जायेगी

15. डीडवाना अस्पताल की क्षमता चरणबद्ध रूप से 150 से 300 शैय्या की जायेगी

16. पावटा एवं विराटनगर सीएचसी की क्षमता 30 से बढ़ा कर 50 शैय्या की जायेगी

17. डबोक पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत किया जाएगा

पर्यटन, कला एवं संस्कृति

18. देष की आजादी के आंदोलन में समाज सुधारक गोविन्द गुरू के नेतृत्व में आदिवासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

19. ब्रिटिश सरकार द्वारा किये गये बर्बर नरसंहार में सैकड़ों आदिवासी मानगढ़ धाम में शहीद हुये थे, जिनकी स्मृति में मानगढ़ धाम के संपूर्ण विकास का मास्टर प्लान बना लिया गया है।

20. इसके तहत प्रथम चरण में वर्ष 2016-17 के बजट में मानगढ़ धाम पर संग्रहालय निर्माण की घोषणा की गई थी। ‘गोविन्द गुरू राष्ट्रीय जनजाति संग्रहालय’ के निर्माण हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य सरकार द्वारा 5 करोड़ रूपये की राशि उपलब्ध करायी जावेगी

21. हमारा प्रदेश महान विभूतियों का प्रदेश है एवं उनके प्रति श्रद्धांजलि/आदर स्वरूप विभिन्न स्थानों पर panorama विकास के कार्य प्रगतिरत हैं।

22. इनमें से पन्नाधाय (राजसमंद), अलीबक्ष (अलवर), वीर तेजाजी (खरनाल), स्वतंत्रता संग्राम (पाली), हाडौती (बारां), मावजी महाराज (डूंगरपुर), करनी माता (बीकानेर) panorama स्थलों पर सड़क निर्माण signage/drainage एवं नाला निर्माण पर 6 करोड़ से भी अधिक राशि व्यय कर विकास कार्य करवाये जायेगें।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग

23. निम्बाहेड़ा शहर में पुनर्गठित पेयजल स्कीम हेतु द्वितीय फेज की पेयजल योजना के लिये DPR बनायी जायेगी।

24. वल्लभनगर तहसील क्षेत्र की पेयजल समस्याओं के निराकरण के लिये कसोटिया बांध का निर्माण के लिये Feasibility Report एवं DPR बनायी जायेगी।

उच्च शिक्षा

25. टोडा रायसिंह, मालपुरा (टोंक), खानपुर (झालावाड़), सीमलवाड़ा (डूंगरपुर) एवं पोखरण (जैसलमेर) में नये महाविद्यालय स्थापित करने की घोषणा करती हूँ।

26. कालाडेरा महाविद्यालय, चौमूं में रसायन शास्त्र में स्नातकोत्तर कक्षायें प्रारम्भ करने की घोषणा करती हूँ।

वन

27. रणथम्भौर के बफर एरिया में स्थित आमली फोरेस्ट ब्लॉक की सुरक्षा दीवार बनाने हेतु आगामी वर्ष 2017-18 में 18 करोड़ रूपये की राषि उपलब्ध कराई जाएगी।

28. झुंझनू जिले की खेतड़ी तहसील में स्थित 7018 हैक्टेयर रक्षित वन भूमि को बांसियाल-खेतड़ी Conservation Reserve घोषित किया गया है। इस रिजर्व में वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा एवं संरक्षण पर वर्ष 2017-18 में 2 करोड़ 30 लाख रूपये की राशि व्यय की जायेगी

29. सरिस्का, मुकन्दरा व झालाना में वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए वर्ष 2017-18 में 15 करोड़ रूपये की अतिरिक्त राशि व्यय की जाएगी।

30. पिछले बजट भाषण में मैंने यह घोषणा की थी कि रणथम्भौर, सरिस्का व मुकन्दरा Tiger Reserve के निकटवर्ती गांवों में 100 प्रतिशत अनुदान पर 40 हजार नये गैस कनेक्शन दिये जायेंगे। मुझे यह बताते हुये प्रसन्नता है कि वन विभाग ने इस घोषणा की क्रियान्वति में एक Fuelwood Free Village Scheme लागू कर, चालू वित्तीय वर्ष में 40 हजार से भी अधिक (44000) परिवारों को गैस कनेक्शन प्रदान कर दिये हैं। आगामी वित्तीय वर्ष 2017-18 में इस योजना के अन्तर्गत मैं 50 हजार अतिरिक्त परिवारों को 100 प्रतिशत अनुदान पर नये गैस कनेक्शन देने की घोषणा करती हूँ। इससे तीनों Tiger Reserves से संबंधित अधिकांश ग्रामीण परिवार Cover हो जायेंगे, और इसका वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा एवं महिलाओं के स्वास्थ्य पर visible impact होगा।

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार

31. भामाषाह योजना के प्रदेषव्यापी विस्तार के कारण राजस्थान digital payment में देष में अग्रणी स्थान रखता है। राज्य में हमारे द्वारा 23,000 (तेईस हजार) से अधिक micro ATM स्थापित किये गये हैं, जो कि देष में सर्वाधिक है। इस सुविधा को और बढ़ाते हुये, एक वृहत रूप दे कर, प्रदेषवासियों को कैषलैस भुगतान लेने और देने के लिये अधिक समर्थ बनाने के उद्देष्य से मैं घोषणा करती हूँ e-mitra संचालकों और छोटे traders को 10000 tablets/POS के माध्यम से विभिन्न cards (debit, credit, prepaid), digital wallets/ e-wallets, internet banking, unified payment interface (UPI), USSD, banking apps, biometric आधारित Aadhar payment इत्यादि सभी तरह के कैषलेस लेन-देन के लिये सक्षम बनाया जायेगा।

32. हमारी सरकार शहरी विकास को नये आयाम देने के लिये शहरों को ष्ेउंतजष् बनाने के लिये कई कदम उठा रही है। इस क्रम में जयपुर का G.I.S आधारित ‘3D City’ model बनाया जायेगा। 3D Jaipur City परियोजना से सुनियोजित planning के साथ-साथ आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में भी दक्षता का विकास संभव होगा। इस के अतिरिक्त 3D आधारित Building Plan Approval के लिये Building Information Management (BIM) भी develop किया जायेगा

राजस्व

33. रावला (श्रीगंगानगर), सुनेल, बकानी (झालावाड़), धनाउ(चौहटन) (बाड़मेर), मण्डावर (दौसा), बापिनी, देचू (जोधपुर), भिण्डर (उदयपुर), बज्जू (बीकानेर) को नई तहसीलें बनाने की घोषणा करती हूँ।

गृह

34. जिला पष्चिम, आयुक्ताल जोधपुर में नया पुलिस थाना – देवनगर का सृजन

जयपुर, 30 मार्च 2017